Monday, September 12, 2016

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते, चार बदमाश पुलिस थाना क्षिप्रा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर, एक देशी कट्‌टा, 6 कारतूस, एक चाकू तथा एक लोहे की राड बरामद


इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे व बाहरी हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए, चार बदमाशों को रंगेहाथों मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा 12.09.16 को रात्रि में एबी रोड़ हाईवे पर चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एबी रोड़ पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक कारखड़ी है, जिसमें कुछ बदमाश बैठे है, जो पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक इडिंगो कार एमपी-09/एचडी-6692 नम्बर की में बैठै कुछ बदमाश दिखे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मौके से चार बदमाशों- 1. मुबारिक पिता मुसी खान (37) निवासी रसलपुर जिला देवास, 2. तौषिक उर्फ अशफाक पिता आशिक खान (26) निवासी रसलपुर जिला देवास, 3. सुनिल पिता किशनलाल (25) निवासी सोनिया नगर देवास तथा 4. इमरान पिता अंसार खान को पकड़ा गया। इनका एक साथी रवि उर्फ लालिया निवासी रसलपुर देवास मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गये चारो आरोपियों के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर मय चार कारतूस, एक 12 बोर का देशी कट्‌टा मय दो कारतूस के, एक खटकेदार चाकू, एक लोहे की राड एवं मिर्ची पावडर तथा प्रयुक्त कार को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने मेंवरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री अजय गुर्जर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment