Monday, September 12, 2016

कारखानों से इनवर्टर/यू.पी.एस. की बेट्रीयां चुराने वाले, दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 25 हजार रूपयें कीमत की 5 बेट्रीयां बरामद


इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा इनवर्टर की बेट्रीयां चुराने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो संदिग्ध दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होने, यूपीएस/इनवर्टर में प्रयोग की जाने वाली 5 बेट्रीयां चोरी करना स्वीकार किया हैं। पकडे गये आरोपियों के नाम 1. देवेन्द्र पिता विजय कर्णीक (32)निवासी ऋषि पैलेस इंदौर तथा 2. संतोष पिता चंदू जिवनानी (32) निवासी स्कीम नं. 71 इंदौर है। उक्त गिरोह के द्वारा कारखानों के बाहर रखे इनवटर्स की बेट्रीयों को रेकी कर, मौका पाकर उसे चुरा लेते थे। दोनों आरोपियों के कब्जे से यूपीएस में प्रयोग की जाने वाली 5 बेट्रीयां  किमती 25,000/- रूपये की जप्त की गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के सउनि. अनिल कटारे, आर पंकज सांवरिया, तथा आर. आरिफ खान की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment