Friday, September 2, 2016

कालोनी में डकैती डालने की योजना बनाते, पांच बदमाश पुलिस थाना राऊ द्वारा गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्‌टे मय 04 जिन्दा कारतूस के, एक तलवार तथा तीन छुरे बरामद


इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राऊ व राजेन्द्र नगर की टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए, पांच बदमाशों को मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। 
दिनांक 01.09.16 को थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसौदिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, आज दरम्यानी रात्रि में 01.00 बजे पीथमपुर रोड स्थित सार्थक गैलेक्सी कालोनी राऊ में डकैती डालने के लिये कुछ बदमाश रेल्वे पुल के नीचे झाड़ियों की आड में अंधेरे में एकत्रित होने कीयोजना बना रहै है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीयों अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना राऊ एवं थाना राजेन्द्र नगर की एक संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने वहां पहुचकर, उनका इंतजार किया गया तो देखा कि, रात्रि में करीब 01.00 बजे के आसपास चार व्यक्ति आपस में बातचीत करते हुये सार्थक कालोनी तरफ से आकर रेल्वे पुल के नीचे झोपडी की आड में आकर बैठ गये व आपस में बातचीत करने लगे कुछ समय पश्चात इन बदमाशों के पास, दो और व्यक्ति पैदल आकर रूके। ये सभी बदमाश आपस में एकत्रित होकर बातचीत कर सार्थक कालोनी के बंगलो में डकैती डालने की योजना बनाने लगे। पुलिस टीम द्वारा मौका पाकर, घेराबंदी कर 5 बदमाशों को पकड़ा तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गये आरोपियों के नाम- 1. जिशान पिता इदरिश खान (20) निवासी 44 कबूतर खाना इन्दौर,  2. मोहम्मद अली उर्फ सोनू पिता मेहबूब अली (20) निवासी हुसैनी मस्जिद के पास आजाद नगर इन्दौर, 3. शरवर पिता मोहम्मद नवाब (19) निवासी 24 कबूतर खाना थाना पंढरीनाथ इन्दौर, 4. सोनू पिता नरसिंह पाटीदार (30) निवासी 21 सी बृजबिहार कालोनी इन्दौर हालहुक्माखेडी लाल मल्टी इन्दौर, 5. मंगल उर्फ मनीष पिता रामराज चौहान (20) निवासी 109 गेहू फैक्ट्री के पास थाना द्धारिकापुरी इन्दौर, है। घटनास्थल से फरार आरोपी का नाम सुनिल पारदी निवासी बजरंगपुरा जिला इंदौर है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दो देशी कट्टे मय 04 जिन्दा कारतूस, एक तलवार तथा तीन छुरे जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 319/16 धारा 399,402 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया, जिनसे अन्य अपराधों एवं वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 
उक्त त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी राऊ विजय सिसौदिया के नेतृत्व में सउनि सालिगराम रघुवंघी, प्रआर रमेश मिनावा, आर. 3701 नीलेश, आर. 3764 रामवीर, आर. 302 सतीश एवं पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के उनि के एस सोलंकी, प्र.आर.3046 भूरेलाल, आर. 3626 छोटेराजा, आर.377 रविन्द्र गुर्जर, आर.2559 धीरसिंह तथा आर.चालक 1777 मो.अमीन की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment