Monday, August 8, 2016

खरगौन का गांजा तस्कर, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


इन्दौर 08 अगस्त 2016-इन्दौर शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा शहर मे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये, इससे जुड़े अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सखत कार्यवाही कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजादनगर द्वारा जिला खरगौन के एक गांजा तस्कर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा दिनांक 18-19.06.16 की दरम्यानी रात को थाना क्षेत्रान्तर्गत मुसाखेडी मे गांजा बेचने वाले पंकज पिता चंपक यादव पिता श्री राजु यादव (31) निवासी 44 चिराढ मोहल्ला मुसाखेडी इदौर को, अपने घर मे गांजा रखने और गांजा बेचने के आरोप मे, उसके दो साथियो धर्मेन्द्र पिता रामसिंह गुनावत (47) निवासी बडी ग्वालटोली थाना पलासिया इदौर तथा विष्णु पिता गजानन कुमावत (41) निवासी म.नं. 33/34 रामनगर थाना आजादनगर इदौर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध कर, पुलिसरिमांड लेकर के पूछताछ करने पर उनके द्वारा वह गांजा ग्राम काछीकुआ थाना महेश्वर जिला खरगौन के निवासी नानुराम भील पिता कुतरिया भील (36) से लाना बताया गया था, जिसे उक्त प्रकरण मे अनुसंधान के दौरान आरोपी बनाया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी नानुराम भील की तलाश की जा रही थी, जिसमें आज सफलता मिलीं। पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा आरोपी नानूराम भील को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उक्त अवैध गांजें के धंधे में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनकी टीम के प्रआर मनोहर तथा आर शैलेन्द्र ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment