इन्दौर
08 अगस्त 2016-पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा नकली परीक्षार्थी बन, परीक्षा
देने वालेआरोपी मनोज जाट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत एलएनसीटी
कालेज ग्राम रेवड़ी सांवेर रोड में आरक्षक भर्ती की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी
हरिओम शर्मा निवासी-ग्राम परसौली ज़िला-मथुरा ने परीक्षा दस्तावेज़ों के सत्यापन के
बाद धोखाधड़ी की नियत से मोबाईल रखने के बहाने से बाहर आया और इसकी जगह मनोज सिंह
जाट परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने के लिये पहुंच गया, परंतु
कक्ष प्रभारी को चकमा देने में असफल रहा और प्रवेशपत्र से फोटो के मिलान की
प्रक्रिया में पकड़ा गया। जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आरोपी नकली परीक्षार्थी
मनोज पिता विजय पाल सिहं जाट निवासी-गैयरा थाना-गया, ज़िला-मथुरा, उ.प्र.
को एलएनसीटी कॉलेज से परीक्षा देने के दौरान पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर
मनोज ने दोनों आरोपियों को आपस में दोस्त बताया है। बाणगंगा थानाक्षेत्र का यह
तीसरा प्रकरण है। पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा केन्द्राध्यक्ष की रिपोर्ट पर दोनों
आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर,
आरोपी मनोज सिंह जाट को गिरफ़्तार कर लिया है।
आरोपी परीक्षार्थी हरिओम की तलाश की जा रही है तथा प्रकरण विवेचना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment