इन्दौर-दिनांक
31 अगस्त 2016-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में
इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं
के अन्तर्गत पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा आज दिनांक 31.08.16 को दो वर्षों से नकबजनी के प्रकरण में
फरार गैर जमानती वारंटी प्रकाश पिता भागीरथ उर्फ भंगड़ा (26) निवासी ऋषि पैलेस इन्दौर कोपकड़ने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी प्रकाश,
पुलिस थाना द्वारकापुरी के धारा 457,380
भादवि के नकबजनी के प्रकरण में वर्ष 2014 से
फरार था, जिसका
स्थाई वारंट, माननीय
न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा
रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। पुलिस
टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना के आधार पर इसे धार जिले के टांडा क्षेत्र से पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, मान.
न्यायालय पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
उक्त
आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना
प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि अमरसिंह, प्रआर.
सुरेश सिंह तथा आर. के.सी. शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Hindustan Copper Limited Recruitment Notification 2017
ReplyDeleteDownload TSPSC Beat Officer,Section Officer posts Hall Tickets 2017