Friday, August 19, 2016

नकली नोट चलाने वाले गैंग के चार आरोपी, 24 हजार रुपये के नकली नोटों सहित पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में, आरोपियों को अपने मकान में रख, किरायेदारों की सूचना नहीं देने वाला मकान मालिक भी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपरधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए कार्यवाही निर्देद्गा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा क्षेत्र में नकली नोट चलाने वाले गैंग के चार आरोपियों को 24 हजार रुपये के नकली नोटों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है।
पुलिस थाना आजादनगर को मुखबिर से सूचना मिलीं थी कि, थाना क्षेत्रान्तर्गत मयूर नगर मूसाखेडी मे सब्जी बाजार मे रात के समय कुछ लोग नकली100-100 के नोट चला रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो से मार्गदर्शन में पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा दिनांक 18.08.16 को जब उक्त बदमाश नकली नोट सब्जी के ठेलो पर चला रहे थे, उसी समय पुलिस ने दो लडको को पकड़ा गया। पकडे गये दोनो ही लडको के नाम 1. मोमन शेख पिता रोफिकुल शेख एवं 2. राकिबुल पिता सनवर दोनों हाल मुकाम 413 मदिना नगर इन्दौर, स्थायी पता घासीपुर थाना दौलताबाद जिला मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वर्तमान मे म.नं. 413 मदिना नगर इन्दौर मे रह करके यह काम करना बताया। दोनों आरोपियों ने खुद को मकान मे कारीगरी और मिस्त्री का काम करने वाला बताकर, किराये से उक्त जगह पर रहना बताया और इन लोगों ने रात मे अंधेरे मे सब्जी के ठेलों, दुकान व पिपल्याहाना चौराहा तथा नवलखा चौराहा पर हाट बाजार मे उक्त नकली नोट चलाना बताया। उक्त दोनो ही आरोपियो की निशादेही से, पुलिस द्वारा दबिश देकर के उनके दो औऱ साथियों सुखलाल शेख पिता गुलाम शेख (22) तथा मोनिरुल शेख पिता तारापुर शेख (26) दोनों निवासी-गांव चार मुखतारपुर थाना थानापडा जिला नोदियापश्चिम बंगाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आऱोपियो के कब्जे से 24 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किये गये है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस रिमांड लेकर के पूछताछ की जा रही है, कि उक्त नकली नोट कहा से लाते थे और कौन-कौन लोग उनके साथ इस कृत्य मे शामिल है।
उक्त आरोपी जिस मकान मे किराये से रहते थे, उस मकान के मालिक द्वारा थानें पर कोई सूचना नही देने से मकान मालिक मोहम्मद उमर पिता मोहम्मद युसुफ (60) निवासी 413 मदिना नगर के विरुद्ध भी थानें मे किरायेदारो की सूचना नही देने से प्रकरण पंजीबद्ध करके गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजादनगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम के उनि मनोज कटारिया, उनि आर.पी. सिंह, उनि एस.एन.एस. चौहान, प्रआर मनोहर तथा आर विश्वास की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment