Thursday, July 28, 2016

डकैती की योजना बनाते, तीन बदमाश, पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से तीन देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के बरामद


इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही एवं पुलिस की सक्रियता के परिणास्वरूप, पुलिस थाना एमआईजी को क्षेत्र में डकैती डालने की योजना बनाते 3 आरोपियों कों पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री बिट्टू सहगल ने बताया कि दिनांक 28.7.15 की रात्रि मे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ बदमाश हथियारो से लैस होकर अयोध्यापुरी के खाली मैदान मे रूके हुये है, जो लाईफ लाईन अस्पताल के पीछे साहनी के मकान मे डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश दी गयी तो, अयोध्यापुरी खाली मैदान मे बस की आड मे 5लोग दिखायी दिये जो आपास में बातचीत कर रहे थे कि मौका अच्छा है चलो जल्दी साहनी के घरपर डकैती डालते है अच्छा माल मिलेगा। तथा एक बदमाश बोला कि सिद्दू और निजाम तुम अपनी अपनी पिस्टल लोड कर लो। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर, घेराबंदी तीन बदमाशो को पकडा, दो आरोपी रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर इधर उधर भाग गये।  पकडे गये बदमाशो के पास से कुल तीन पिस्टल व 3 जिंदा राउण्ड़ बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम-       1. सलमान पिता मो. निजाम (19) निवासी 11 नया बसेरा इंदौर,
2. लोकेश पिता अरूण खोपडे (23) निवासी 4/9 परदेशीपुरा इंदौर,  3. विशाल पिता ओमप्रकाश (23) निवासी 323 गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर बताया।
                पुलिस थाना एमआईजी ने उक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध अप. क्र. 429/16 धारा 399,402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही सलमान व उसके साथियो ने प्रवीण पिता अशोक पवार निवासी विकास नगर को सरेआम जांघ पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिस पर थाना एमआयजी पर अप.क्र. 423/16 धारा 324,326,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। था। पकडाये गये गिरोह का सरगना सलमानआदतन अपराधी होकर पुलिस थाना एमआयजी क्षेत्र का सूचीबद्ध गुण्डा है, जिस पर पूर्व के, हत्या का प्रयास, मारपीट कर धारदार हथियार से चोट पहुचाना, अवैध हथियार रखना तथा बलात्कार जैसे संगीन 16 अपराध पंजीबद्ध है। इसकी अपराधिक प्रवृत्ति के कारण इस पर पूर्व मे रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। सलमान की कुखयात अपराधिक सक्रियता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा सलमान पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। सलमान के साथ पकडाये आरोपी विशाल के पूर्व मे अवैध गांजा तस्करी, मोबाईल चोरी तथा मारपीट व लोकेश खोपडे के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा मे हत्या के प्रयास व मारपीट के 07 अपराध पंजीबद्ध है।

       उक्त डकैती की तैयारी का त्वरित पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में, उनि उमाशंकर त्रिपाठी, उनि महेन्द्र मण्डलोई, आर 3824 राजकुमार, आर 2864 कृष्णकुमार, आर 3255 सतीश, आर 3895 किशोर, आर 2177 राजेश, आर 2965 मनोज, आर 3503 भरत, आर  1532 नीरज रघुवंशी, आर 3414 रामकृष्ण, आर. 3823 सौरभ तथा आर 379 महेन्द्र कामहत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment