इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2016- पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध एवं बदमाशों की चैकिंग अभियान के दौरान
पुलिस थाना एमजी रोड को दो वाहन चोरों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस
थाना एमजी रोड़ चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि दो लोग वाहन चुराकर
उन्हे कम दामों में बेचत है। पुलिस द्वारा उक्त सूचना के आधार पर दो वाहन चोरों
कुतुब उर्फ कुतुबुद्दीन पिता दिलावर अंसारी (19) निवासी
59/2 दौलतगंज इन्दौर तथा तौफीक पिता मोहम्मद आजम
अंसारी (20) निवासी 73
दौलतगंज इंदौर को पकड़ा गया। पूछताछ पर इन्होने वाहर चोरी करना स्वीकार किया तथा
इनके कब्जे से तीन मोटर सायकले एक यामाहा आर-15, हीरो
होण्डा पेशन तथा हीरो डीलक्स कुल कीमती करीब 125000/- कीबरामद
की गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, इनसे
अन्य चोरी की वारदातों में गाड़िया के बरामद होने की संभावना है।
उक्त
वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना
प्रभारी एमजी रोड़ श्री बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सउनि दिनेश त्रिपाठी, रमेश
वारूड़, आर. जवाहर सिंह, आर.
अनिल तथा आर. मनोज की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment