Thursday, July 21, 2016

पुलिस थाना खुडै़ल क्षेत्रान्तर्गत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशों के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना खुड़ैल क्षेत्रान्तर्गत में आज दिनांक 21.07.16 को थाना परिसर में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक खुड़ैल श्रीमती हेमलता अग्रवाल, थाना प्रभारी खुडै़ल श्री अविनाश सिंह सेंगर की उपस्थिति मे, क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ गणमान्य नागरिकगण, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण एवं क्षेत्र के सभी संप्रदाय के नागरिकगण सहित कुल 150-200 की संखया में जनसमुदाय उपस्थित रहा।

            इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उपस्थित जनसमुदाय से चर्चा की गई व उनकी जागरूकता के माध्यम से अपराध की रोकथाम व सुरक्षित समाज के निर्माण में वे किस प्रकार सहयोगी हो सकते है, बताया गया तथा इन्दौर पुलिस द्वारा शुरू किये गये क्राईम वॉच सेवा एवं डायल 100 व अन्य हेल्पलाईन नम्बरों के बारें में विस्तृत रूप से बताया गया तथा यह भी बताया कि यदि हम जागरूक रहे तो किस प्रकार अपराधों व अपराधियों पर नियत्रंण में अहम भूमिका निभा सकते है। उपस्थित नागरिकगणों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए, नेमावर रोड़ पर देवगुराड़िया के आस पास खडे होने वाले रेती के ट्रको से होने वाली परेशानियों के बारें में बताया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देतु हुए, क्षेत्र की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। उपस्थित जनसमुदाय द्वारा इन्दौर पुलिस की सक्रियता व कार्यप्रणाली पर संतोष प्रकट करते हुए, पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा भी की गई।




No comments:

Post a Comment