इन्दौर-दिनांक
10जुलाई 2016-पुलिस
थाना महूं द्वारा कल दिनांक 11.07.16 को हुए हत्या के प्रकरण के आरोपी को
एक घण्टे के अन्दर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.07.16 को
तीन बजे लगभग सूचना प्राप्त हुई कि तांगाखाना मे दो लोगो का आपस मे विवाद हो रहा
है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना महूं की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां पर लोगों
की भीड़ लगी हुई थी तथा एक व्यक्ति रोड पर घायल पड़ा हुआ था जिसके सीने से खुन निकल
रहा था। जिसे तत्काल पुलिस द्वारा अस्पताल
ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनो द्वारा मृतक राधेश्याम पिता
नत्थुलाल (42) निवासी 2718
तांगाखाना महू को उसके भाई शीतल उर्फ सीताराम द्वारा चाकू से मारना बताया जो।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना महूं द्वारा आरोपी शीतल उर्फ सीताराम पिता
नत्थुलाल यादव (40) निवासी 2718
तांगाखाना महू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 404/16
धारा 302,294 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेनचा मे लिया गया।
उक्त घटना पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर
श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती वअति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री विवेकसिंह तथा
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू श्री अरुण कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी महू श्री प्रमोद साहू व उनकी टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी के
लिये पुलिस को सक्रिय कर महू शहर के बाहर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग लगाई तथा शहर
मे विभिन्न क्षेत्रो मे आरोपी की तलाश की गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते
हुए आरोपी को तेलीखेड़ा पुलिया के पास से पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना
के बारे मे गुमराह कर रहा था, सखती से पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार
किया एवं बताया कि घर मे छत से पानी गिर रहा था जो छत पर टीन शेड डलवाने व
रिपेयरिंग की बात को लेकर हम दोनो भाईयो का झगड़ा हो गया था, इस
दौरान आरोपी ने मृतक पर चाकू से वार कर
दिया था और उक्त चाकू को घर मे ही छुपा दिया था, जिसे
पुलिस ने जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त आरोपी को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभरी महूं श्री प्रमोद साहू के नेतृत्व में उनि. एस.आर.
वर्मा, प्रआर. 899 सुरेश
परमार, आर. 651कमल
देवड़ा, आर.
916 सुरेश सोलंकी, आर.
3113 राघवेन्द्र, आर.
3218प्रकाश मीणा, आर.
2259 संजय राठौर, आर.
2800 दशरथ तथा नगर सुरक्षा समिति के सक्रिय सदस्य की
महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment