Friday, July 1, 2016

भागीरथपुरा क्षैत्र मे वाहनो के काँच फोड़ने वाले चार बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, शातिर बदमाश गोलू उर्फ अण्डा पर रासुका की कार्यवाही


इंदौर दिनांक 01 जुलाई 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा विगत दिनों भागीरथपुरा क्षेत्र में लोगों के चार पहिया वाहनों के कॉंच फोड़कर भागने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 21.06.16 की रात्रि मे अज्ञात बदमाशो व्दारा भागीरथपुरा क्षैत्र मे 06 चार पहिया वाहन के काँच फोड़े गये थे जिसपर से थाना बाणगंगा द्वारा अपराध क्र. 530/2016 धारा 336, 34 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।  उक्त प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने हेतु, अपराधियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तारी के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला व अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनोद कुमार दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम बनाकर, अपराधियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की तलाश करते मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मयूर मलोरिया पिता जीतू मलोरिया निवासी भागीरथपुरा को पकड़ा गया, जिसने पुछताछ पर उक्त घटना अपने साथी गोलू उर्फ अण्डा, नितीन बचाने व चिन्टु वर्मा के साथ घटित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी मयूर सहित उसके तीनों साथियों गोलू उर्फ अण्डा उर्फ पवन पिता रमेशचन्द्र वर्मा निवासी 89 भागीरथपुरा इन्दौर, नितीन पिता कुन्दनलाल मचाने निवासी 1340 भागीरथपुरा तथा चिन्टू उर्फ चीटी पिता राजू वर्मा निवासी 160 पाटनीपुरा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी गोलू उर्फ अण्डा उर्फ पवन थाना बाणगंगा का लिस्टेड निगरानीशुदा बदमाश है, जिसके विरूद्ध लूट, अवैध वसुली व अवैध हथियार रखने आदि के विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है। जिसकी अपराधिक गतिविधियों के कारण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के आदेश दिनांक 01/07/16 से आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी गोलू उर्फ अण्डा को वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठअधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद कुमार दीक्षित के नेतृत्व में सउनि अनुराग व टीम की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment