Wednesday, June 8, 2016

महिला की नृशंस हत्या का पर्दाफाश, आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-इन्दौर पुलिस द्वारा बैकुंठधाम कालोनी में हुई महिला की नृशंस हत्या का पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.05.16 को 100-ए बैकुंठधाम कालोनी इन्दौर से मृतिका राजकुमारी पति राजेन्द्र कटारिया निवासी सदर, का रक्त रंजित शव मिलने की सूचना पर, पुलिस थाना पलासिया द्वारा मृतिका के शरीर पर पाये गये, घावों के आधार पर, हत्या का अपराध अप. क्रं. 292/16 धारा 302 भादवि अज्ञात अपराधी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। उक्त घटना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं एफएसएल इन्दौर की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, घटना के हर पहलू पर जांच करते हुए, आरोपी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त नृंशस हत्याकाण्ड को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतारसी कर, गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये तथा प्रकरण में आरोपी की पतारसी हेतु एक विशेष टीम गठित कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त घटना के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा 10 हजार रूपयें का ईनाम भी घोषित किया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीम द्वारा विगत 4-5 दिनों में दिन रात मेहनत करते हुए, मृतिका एवं घटना से जुड़े हर व्यक्ति, से पूछताछ की गई। मृतिका के घर पर कार्य करने वाले, उनके परिजन, रिश्तेदारों, आस-पास रहने वाले आदि सभी लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई। घटना के संदेही सोनू पिता कैलाश सरकडे निवासी घनश्यामदास नगर थाना  अन्नपूर्णा इन्दौर, जो कि घटना स्थल के पास स्थित मिनी हाईट्‌स स्कूल में काम करता है, पर शंका के आधार पर, उसके बारे में जांच की गयी तो, पता चला कि सोनू सरकडे तो घटना दिनांक से ही अपनी पत्नी के साथ घर से गायब है। इसके बारे में और जानकारी निकालने पर, ज्ञात हुआ कि संदेही सोनू, पूर्व में राखी नाम की महिला की हत्या के प्रकरण में, पुलिस थाना अन्नपूर्णा के अप. क्रं 478/06 धारा 302 भादवि में गिरफ्तार हो चुका है। सोनू सरकडे द्वारा, अपने पड़ोसियो, रिश्तेदारों एवं स्कूल संचालक को यह झूठी जानकारी दी गयी थी कि, उसके किसी रिश्तेदार की मृत्यु हो गयी है, तो वो वहीं जा रहा है, जिसकी पुलिस द्वारा तस्दीक करने पर झूठी पायी गयी।
पुलिस टीम द्वारा संदेही सोनू सरकडे की लगातार पतारसी कर, उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोनू ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि, घटना दिनांक को मृतिका श्रीमती राजकुमारी कटारिया द्वारा उसे वाशरूम में सीमेंट का काम करने के लिये बुलाया था। काम करने के दौरान आरोपी सोनू ने मृतिका से तीन हजार रूपयें उधार मांगे थे, जो कि मृतिका द्वारा देने से मना कर दिया तथा मात्र मेरी मजदूरी के 300 रूपयें देने का कहा। इसी बात पर विवाद होने पर, आरोपी सोनू द्वारा आक्रोशित होकर, मृतिका को अकेली पाकर, उस पर गुप्ती से हमला कर, हत्या करके भाग गया था। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा त्वरित व अथक प्रयासों के साथ कार्यवाही करते हुए, इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

उक्त नृशंस हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री राकेश कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री विनय प्रकाश पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री आर.सी.एस. राजपूत, थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम के सउनि आर.के. मिश्रा, सउनि जगन्नाथ शर्मा, प्रआर. ओमनारायण शुक्ला तथा आर. प्रदीप व टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment