इन्दौर-दिनांक
08 जून 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा थाना
क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थानों से दो सैक्स रैकेट का पर्दाफाश कर, 2
दलालो, 3 लड़कियां व 3 पुरूषों सहित 8 आरापियों को
पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना लसूड़िया आज दिनांक 8.06.16 को
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत दो जगह स्पेस पार्क के फ्लैट न.
70 व सिमला प्राईस फ्लैट न. 401 स्कीम न. 94 सर्विस रोड
इन्दौर में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। मुखविर की सुचना पर वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री सुरज वर्मा के नेतृत्व में
थाना प्रभारी लसूडिया श्री आर.डी.कानवा व उनकी टीम द्वारा योजना बनाकर स्पेस पार्क
पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा योजना बद्ध तरिके से एक डमी ग्राहक बनाकर फ्लैट न. 507
में भेजा गया, जिसने उक्त फ्लेट में अनैतिक कार्य होने की
तस्दीक की गयी। पुलिस टीम द्वारा फ्लैट न. 507 मे जाकर दबिश
दी तो, एक दलाल व एक लड़की मिली जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे,
जिन्हे
घेराबंदी कर पकडा गया।दलाल ने अपना नाम रुपेश चौहान पिता पृथ्वीराज चौहान (27)
निवासी
38/7 शंकरबाग थाना रावजी बाजार इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने
पर उसने अपने उक्त धंधे के सरगना सागर जैन व कालू जैन का नाम बताया, जो
कि तलाश करते नहीं मिलें। पुलिस द्वारा आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 3,4,5,7
अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम का पाया जाने से, इनके सरगना सागर
जैन सहित सभी आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा मौके
से मिलें आरोपी रूपेश व लकड़ी को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार पुलिस टीम सिमला प्राईस स्कीम न. 94
सर्विस रोड इन्दौर पहुंची व एक डमी ग्राहक बनाकर सिमला प्राईस फ्लैट न. 401 मे
भेजा गया, जिसके उक्त अनैतिक कार्य के तस्दीक करने पर, पुलिस टीम
द्वारा दबिश दी गई तो फ्ल्ेट का दरवाजा एक व्यक्ति ने खोला जिसने अपना नाम विकास
परमार पिता शंकरलाल परमार (37) निवासी 114 नई सड़क
अंग्रेजी बाईनसाप के पास इन्दौर का बताया, जो कि दलाल है। पुलिस द्वारा अन्दर
जाकर देखा तो दो लड़की तीन लड़के आपत्ति जनक स्थिति मे मिले, जिन्हे पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर तीनो लड़को नेअपना नाम (1) जितेन्द्र पिता
श्रवण कुमार (33) निवासी 61 खैरातीबास,
रतलाम
(2) सुनील शर्मा पिता जगदीश शर्मा (28) निवासी 61
संजीता नाका, मंदसौर तथा (3) सचिन उर्फ नितिन
सोनी पिता सुधीर सोनी (32) निवासी 91 बड़ा बांगड़दा
इन्दौर का होना बताया। आरोपियो का कृत्य धारा 3,4,5,7 अनैतिक देह
व्यापार (निवारण) अधिनियम का पाया जाने पर, लड़कियों सहित
सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द किया गया है। इनसे अन्य लोगों की
संलिप्तता के संबध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री सूरज
वर्मा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी लसूड़िया श्री आर.डी कानवा,
उनि
जी.एस. ओझा, उनि अनिता गुर्जर, सउनि एल.एस.
कुशवाह, प्रआर. गोविंद, आर. सत्येन्द्र, आर. भूपेन्द्र,
आर.
बृजेद्गा, आर. जयदीप तथा महिला आरक्षक निर्मला की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment