Tuesday, June 28, 2016

दुकान में चोरी करने वाले, दो शातिर चोर, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा दो शातिर चोरों को को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.06.16 को फरियादी आनंद पिता राधेश्याम पाटीदार, आलू प्याज मंडी में अपनी दुकान नं. 271 से मंडी में आलू प्याज की खरीदी के लिये गये थे तभी उनकी दुकान में घुसकर अज्ञात बदमाश नगदी 9500 रूपयें व कुछ दस्तावेजों की चोरी करके भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अप. क्रं. 460/16 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की विडियों रिकार्डिंग में अज्ञात बदमाशों के फुटेज प्राप्त किये गये, जिसके आधार पर उक्तबदमाशों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर पाया कि उक्त चोरी शाहरूख खान पिता आबाद खान (22) निवासी 103 विजय पैलेस कालोनी रेल्वे पटरी के पास इन्दौर ने अपने साथी विक्की गौर पिता कैलाश गौर (23) निवासी 65 विजय पैलेस कालोनी इन्दौर के साथ की गयी है। इन दोनों ने मिलकर दुकान में चोरी की थी, शाहरूख दुकान के अंदर गया व विक्की दुकान की साइड में खड़े होकर, दुकान मालिक व आने जाने वाले लोगो पर नजर रख रहा था, शाहरूख ने दुकान से रूपयें व दस्तावेज चुराये व दोनों वहां से भाग गये। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से नगदी 9500 रूपयें व दस्तावेज बरामद किये गये है। 
उक्त शातिर चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना राजेन्द्र नगर उनि आर.एस. शक्तावत, सउनि अमरदास नागवे, प्रआर. 1972 नरेश तथा आर. 3860 उदयसिंह की सराहनीय भूमिका रही।  



No comments:

Post a Comment