इन्दौर-दिनांक
28 जून 2016-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा वर्ष 2016 के
मानूसन सीजन के दौरान इन्दौर जिले के प्रमुख शहरी स्थानों एवं पर्यटन स्थलों पर
पूर्व में घटित दुर्घटनाओं एवं जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, उनकी
रोकथाम एवं आपदा प्रबंधन हेतु निम्न दिशा-निर्देश जारी किये गये है-
1. जिले के ऐसे शहरी स्थानों जो डूब
क्षेत्र में आते हो उन्हे चिन्हित करें, जहॉं
वर्षाकाल के दौरान आपदा (घरों में पानी भरना आदि) की स्थिति निर्मित रहती है।
2. जिलें के ऐसे पर्यटन स्थलों को भी
चिन्हित करें, जहां मानसून के दौरान लोगों का अधिक से
अधिक आना-जाना लगा रहता है।
3. इन चिन्हित किये गये स्थानों की
सुरक्षा हेतु संबंधित थाना क्षेत्र में आपदा योजना तैयार रखी जावें, जिस
पर तत्काल प्रभाव से अमल किया जा
सकें।
4. चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था
हेतु क्षेत्रीय नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय करते हुए, क्षेत्रों
में बैठक आयोजित कर उनसे जीवंत संपर्क किया जाकर, उक्त
व्यवस्था में मदद हेतु प्रेरित किया जावें।
5. आपदा प्रबंधन योजना हेतु स्थानीय इकाई
एवं शासन के अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर, सुरक्षा
के लिये आवश्यक उपाय किये जाने हेतु निर्देशित किया जावें।
6. वर्षाकाल के दौरान पर्यटन स्थलों के
अलावा प्रमुख नदी, तालाब, कुण्ड
और पहाड़ी क्षेत्रों में भी जहां लोगों का लगातार आना-जाना बना रहता है, ऐसे
स्थानों को भी चिन्हित कर, स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता
इंतजाम किये जाकर, विशेष कार्ययोजना बनाई जावें।
No comments:
Post a Comment