Thursday, June 23, 2016

गुम हुए मोबाईल व उसके डाटा के एवज में रूपयों की मांग करने वाला, फर्जी क्राईमब्रांच अधिकारी वी केयर फोर यू द्वारा पकड़ाया



इन्दौर 23 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवक गुम हुए मोबाईल फोन को मिलने पर फोन व उसके डाटा के एवज में रूपयों की मांग करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे का मोबाईल गुम हो गया है, जिसे ढूढ़ने के लिये उन्होने अपने बेटे के मोबाईल पर कॉल किया तो, वह फोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाया गया, जो अपने आप को क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए, आवेदिका से बोला कि तुम्हारे लड़के का मोबाईल मेरे पास है, जिसमें आपके बेटे का पर्सनल डाटा, विडियोज तथा फोटो भी है, अगर चाहिये तो मुझे एक लाख रूपयें दे दो वरना आपके बेटे का वीडियों सोशल मीडीया में वायरल कर दूंगा। बाद में वह व्यक्ति स्वयं के मोबाईल से कॉल करके आवेदिका को वहीं धमकी दे रहा था।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी दिपांशु चौहान पिता बनवारी लाल चौहान (20) निवासी क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल के पास एलआईजी इंदौर कोपकड़ा गया, जिसके पास से आवेदिका के बेटे का मोबाईल बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी दिपांशु को पकड़कर, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया है, जिस पर अप. क्रं. 457/16 धारा 403,419,385 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment