इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2015-इन्दौर यातायात
पुलिस द्वारा जिला इन्दौर में 15 चौराहों पर आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम के तहत लगाये गये कैमरों
के माध्यम से विशेषकर रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध
कार्यवाही की जाती है। पिछले 3 महिनों में 51 वाहन चालक ऐसे थे, जिनके द्वारा 2 या 2
से अधिक बार
यातायात नियमों का उल्लंघन किया था, ऐसे वाहन चालक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही
प्रारंभ की गई। इसमें से 5
वाहन स्वामियों
का पता परिवर्तित हो जाने के कारण, इनके ई-नोटिस तामिल नही हो पायें थे, लेकिन यह वाहन
स्वामी इसी शहर में रहकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम
से इन वाहनों को पिछले एक माह में चौराहों से गुजरने वाले स्थानों का लॉग तैयार
किया गया तथा चौराहों पर कार्यरत यातायात पुलिसकर्मी को सूची देकर वाहनों को ट्रेक
कर कार्यवाही करवाई गई। यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस कार्यवाही के
परिपेक्ष्य में आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम के तहत बनाये गये चालानों में गत 2 दिवसों में 1071 चालानों से राशि
रूपये 5,52,000/- रूपये का शमन
शुल्क प्राप्त किया गया। इन्दौर यातायात पुलिस यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment