Tuesday, December 22, 2015

शराब व्यवसायी पर पिस्टल से प्राण घातक हमला करने वाला जिलाबदर बदमाश व उसके भाईयों सहित चारों आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्‌तार




इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.12.15 को फरियादी राकेश पिता सुखलाल निवासी कुशवाह नगर, जो कि शराब व्यवसायी है, अपने साथियों के साथ अवैध शराब की सूचना संकलन हेतु निकला था। तभी रास्ते में सुगंधा नगर निवासी सुरेश यादव जो कि अवैध शराब का कारोबार करता है,  इसके लड़के करण,  अर्जुन व बाबू ने साथी बबलू पिता शिवराम के साथ मिलकर, पिस्टल, तलवार एवं चाकू से फरियादी राकेश व उसके साथियों पर हमला कर, फरियादी पर पिस्टल से फायर किया व तलवार से वार किया, जिससे फरियादी राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गोकुलदास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उक्त सूचना पर पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अप. क्रं 1176/15 धारा 307,34 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान आरोपियों की पतारसी कर, चारो आरोपियों करण, करण, अर्जुन, बाबू तथा बबलू को गिरफ्‌तार किया गया है तथा इनसे घटना में प्रयुक्त पिस्टल, तलवारें व चाकू जप्त किया गया है। आरोपी करण व अर्जुन थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध बदमाश है व आदतन अपराधी है। आरोपी करण के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के 18 अपराध तथा अर्जुन के विरूद्ध 09 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी करण को जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा जिलाबदर किया गया था जिसका उल्लंघन कर, आरोपी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी करण के विरूद्ध धारा 14 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध हथियारों के प्राप्ति स्त्रातों के बारें में भी पूछताछ की जा रही है।
            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment