Saturday, December 26, 2015

क्लाथ मार्केट में व्यापारी के साथ लूट करने वाले, तीनों आरोपी गिरफ्‌तार, आरोयिों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन व मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी व चाकू बरामद



इन्दौर 26 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना सराफा द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत आज सुबह 10 बजे क्लाथ मार्केट के व्यापारी के साथ लूट करने वाले तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
आज दिनांक 26.12.15 को पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत एमटीएच क्लाथ मार्केट में सुबह 10.00 बजे फरियादी सुशील पिता माणकचंद गंगवाल निवासी मल्हारगंज की एमटीएच क्लाथ मार्केट स्थित दुकान पर जब वह पहुचंकर साफ-सफाई कर रहे थे, तो वहां पर 2 बदमाश आये और उनकी  दुकान में घुसकर, फरियादी सुशील पर चाकू से हमला किया व उनकी सोने की चेन एवं मोबाईल लूट कर, एक सफेद रंग की एक्टिवा पर भाग गये। उक्त घटना पर पुलिस थाना सराफा द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधियों की पतारसी हेतु पुलिस टीमें गठित कर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस पास स्थित सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त किये गये, जिसमें संदिग्धों की पहचान व गाड़ी की पहचान के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा अपराधियों की पतारसी की गई तो इस दौरान पुलिस थाना सराफा की टीम को मुखबिर द्वारा उक्त गाड़ी के खजराना बायपास पर होने की सूचना मिलीं। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन संदिग्ध सफेद रंग की एक्टिवा पर दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर वह नेमावर रोड़ बायपास की ओर भागे और आगे जा कर गिर गये, जिससे उन्हे चोट आई, जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों ने अपना नाम 1. साबिर उर्फ रज्जब पिता अब्दुल हमीद (23) निवासी राजीव नगर खजराना, 2. समीर पिता वाहीद शाह (21) निवासी राजीव नगर खजराना तथा मोहसीन पिता हबीब खान (19) निवासी राजीव नगर खजराना बताया।
आरोपी साबिर शातिर होकर उक्त घटना का मास्टर मांइड है, जो किसी महेश ठेकेदार के साथ बेलदारी का काम करता है और लम्बे समय से सराफा, मल्हारगंज, क्लाथ मार्केट क्षेत्रो में ही कार्य कर रहा है, जिससे इसको इस एरिये की अच्छी जानकारी है। इसका साथी समीर भी बेलदारी का काम करता है। उक्त घटना को अंजाम देने के लिये साबिर, अपने दोस्त समीर की एक्टिवा क्रं एमपी/09/एसएम/8387 को लेकर व एक और साथी मोहसीन को साथ लेकर, व्यापारी सुशील को लूट कर भागे, लेकिन इन्दौर पुलिस की त्वरित व प्रभावी कार्यवाही के कारण कुछ ही घंटो में पुलिस की गिरफ्‌त में आ गये। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है व इनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन व मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा गाड़ी व चाकू बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सराफा की टीम के उनि विष्णु मण्डलोई, सउनि पर्वतसिंह सोलंकी, सउनि एम.एस. चौहान, प्रआर. लालसिंह भंडारी, प्रआर. सुभाष, आर. मनोहर, आर. सुरेन्द्र तथा आर. रोहित का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment