इन्दौर 26 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना
क्षिप्रा द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत आईल डिपो से पेट्रोल चोरी कर, उसे अवैध रूप से
बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
आज दिनांक 26.12.15 को पुलिस थाना
क्षिप्रा की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि नट बोल्ट चौराहा, मांगल्या पर तीन
लोग पेट्रोल की केन लिये बैठे है और अवैध रूप से उसे सस्ते दामों पर बेच रहे है।
उक्त सूचना पर पुलिस थाना क्षिप्रा की टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर तीन
आरोपियों को पकड़ा जिनसे लगभग 125 लीटर अवैध पेट्रोल जप्त किया गया। पूछताछ करने पर इन्होने
अपना नाम 1. विक्रम पिता
शंकरलाल प्रजापत (27) निवासी मालवा मिल
इन्दौर, 2. शिवप्रताप पिता
लालताप्रसाद त्रिपाठी (57)
निवासी जिला
बांदा उ.प्र. हाल मांगल्या इन्दौर तथा 3. वीरभान सिंह पिता मेघ सिंह परमार (50) निवासी जिला
मुरैना हाल मांगल्या इन्दौर बताया । आरोपी वीरभान व शिवप्रताप, दोनों मांगल्या
स्थित इण्डियन ऑईल कॉरपोरेशन के डिपो मेंसुरक्षा गार्ड है, जो मौका पाकर
सुबह-सुबह डिपो से पेट्रोल चुराते थे व उसे अवैध रूप से सस्ते दामों पर बेचा करते
थे, जिन्हे आज पुलिस
द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा
रही है तथा इनके अन्य साथियों व डिपो के कर्मचारियों की संलिप्तता के संबंध में
विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को
पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्रीमती
राममूर्ति छाबनिया के नेतृत्व में उनि अजय गुर्जर, प्रआर. संतोष, प्रआर. योगेश तथा आर. अर्पित का महत्वपूर्ण एवं
सराहनीय योगदान रहा।
बांये से दांये
वीरभान, विक्रम तथा शिवप्रताप
No comments:
Post a Comment