Friday, November 6, 2015

“थाना हीरानगर में बालक बालिकाओं के गुमने, विषय पर पब्लिक अवेयरनेस कार्यक्रम सम्पन्न”




इंदौर दिनांक 06 नवम्बर 2015 :- इंदौर शहर में महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के गुमने तथा उसके उपरान्त घटने वाले अपराधों के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री सन्तोष कुमार सिंह ने चिन्ता व्यक्त करते हुए इस प्रकार के अपराधो की रोकथाम हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को पब्लिक अवेयरनेस कार्यक्रमों की मुहिम चलाने के लिये निर्देशित किया था। इसी निर्देश के तारतम्य में आज दिनांक 06/11/2015 को नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया द्धारा सुखलिया के बंधन गार्डन में एक एन्टीह्यूमन ट्रेफिकिंग अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजीत किया गया। इस कार्यक्रम में नगर सुरक्षा समिती के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रो के अभिभावकों करीब 200 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।

       अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अभिभावको को 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के घर छोडकर भाग जाने, भगाये जाने और गायब हो जाने के पूर्व ही बालक बालिकाओं के परामर्श एवं जागरुक बनाने के बारे में समझाया। नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन ने 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के व्यवहार में अचानक आये परिवर्तनों के महत्व को पहचानने, संगतियों तथा रुची अरुची को समझनें के तरीके बताये। टी.वी., मोबाईल, सोशल मीडिया पर अधिक समय रहने वाले तथा असामान्य व्यवहार व मेलजोल करने वाले बालक बालिकाओं से मित्रवत व्यवहार कर उन्हे सभी प्रकार के शारीरिक मानसिक शोषण तथा सावधानी व उपायों के बारे में बताया जाना चाहियें, इसके बारे में बताया गया। यह भी बताया कि ऐसे बालक बालिकाओं के विशेषज्ञ परामर्श की आवश्यकता होती है और ऐसे परामर्श की व्यवस्था थानों में तथा महिला बाल विकास विभाग द्धारा की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्धारा कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक अभिभावक को कम से कम अन्य 05 अभिभावकों को जागरुक करने का जिम्मा सोपा गया। थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया द्धारा कम उम्र के बालक बालिकाओं को घरों में व घरों के बाहर, स्कूल के भीतर व बाहर, स्कूल जाने व आने के समय तथा रास्ते में मिलने वाले अजनबी व्यक्तियों के अभद्र वार्तालाप तथा अपरिचितों द्धारा गैर जरुरी नजदीकी बढाने के बारे में सचेत किये जाने कि आवश्यकता के बारे में अभिभावकों को जागरुक किया गया। थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया द्धारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप व फैसबुक में फर्जी प्रोफाईल से पहले दोस्ती कर भरोसा जीतने वालों और बाद में शारीरीक मानसिक व आर्थिक शोषण करने पर उतारु हो जाने वाले आपराधिक मनोवृत्ति वाले व्यक्तियों से बालक बालिकाओं को बचाने एवं बचने के उपाय बताये गये। नगर सुरक्षा समिती इन्दौर के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा द्धारा अभिभावकों की सजगता तथा पुलिस से सहयोग करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं व अभिभावकों ने प्रश्नोत्तर एवं विचारों का आदान प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान तय किया गया कि दीपावली के बाद एक बार पुनः वृहद स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा । 


No comments:

Post a Comment