इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2015-दिनांक 14 अक्टूबर 2015 को आयोजित होने वाले भारत एवं दक्षित अफ्रीका अन्तराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के दौरान आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निम्नानुसार व्यवस्था की गई है :-
1. कर्नल सी.के. नायडू पैवेलियन के टिकटधारी अपने वाहन पंचम की फेल में पार्क्र कर पैदल जंजीरावाला चौक से विवेकानंद स्कूल ग्राउण्ड में स्थित संध्या अग्रवाल गेट से प्रवेश करें । विवेकानंद स्कूल ग्राउण्ड पार्किग में सिर्फ प्राधिकृत पासधारी दर्शक ही अपने वाहन पार्क कर सकेगे । बिना पासधारी वाहनों को इस स्थल पर पार्किग सुविधा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी ।
2. कैप्टन मुश्ताक अली पैवेलियन पी-6, पी-7, पी-8 तथा पी-9 के टिकटधारी व्यक्ति अपने वाहन बाल विनय मंदिर स्कूल प्रागंण एवं जी.एस.आई.टी.एस. कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल लेन्टर्न चौराहा, रेसकोर्स रोड, अभय खेल प्रशाल एवं आई.डी.ए. के सामने से होते हुये उषाराजे होल्कर गेट से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेगे ।
3. वेस्ट गैलरी, सचिन तेन्दुलकर स्टैण्ड, अनिल कुम्बले, कपिल देव स्टैण्ड, सुनील गावस्कर स्टैण्ड, अजीत वाडेकर स्टैण्ड तथा विजय हजारे स्टैण्ड के टिकटधारी अपने वाहन बाल विनय मंदिर स्कूलप्रागंण एवं जी.एस.आई.टी.एस. कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल लेन्टर्न चौराहा, रेसकोर्स रोड, अभय खेल प्रशाल एवं आई.डी.ए. के सामने से होते हुये उषाराजे सतीश मल्होत्रा बडे गेट एवं छोटे गेट से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेगे ।
4. प्रेस प्रतिनिधि बास्केटबॉल पार्किग परिसर के लिये अधिकृत पासधारी प्रेस प्रतिनिधि जंजीरवाला चौक से प्रवेश कर अपने वाहन बास्केटबॉल कॉम्लेक्स गेट-ए से प्रवेश कर बास्केटबॉल परिसर में अपने वाहन पार्क कर स्टेडियम में प्रवेश कर सकेगे ।
5. दर्शक दीर्धा गैल पैवेलियन, नार्थ के टिकटधारी अपने वाहन बाल विनय मंदिर स्कूल प्रागंण एवं जी.एस.आई.टी.एस. कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल लेन्टर्न चौराहा, रेसकोर्स रोड, बास्केटबाल काम्प्लेक्स गेट बी से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेगे ।
6. ईस्ट गैलरी, जे.के. भव्य स्टैण्ड, एमएम. जगदाले स्टैण्ड, खण्डु रॉगनेकर स्टैण्ड, एच.आई. गायकवाड स्टैण्ड, सीटी सरवटे स्टैण्ड तथा सीएस. नायडू स्टैण्ड के टिकटधारी व्यक्ति अपने वाहन पंचम की फेल ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल जंजीरा चौक, रेसकोर्स रोड नरेन्द्र हिरवानी गेट से स्टेडियम के अन्दर प्रवेश करेगे ।
लेटर्न चौराहे और जंजीरावाला चौराहे के मध्यकेवल टिकटधारी पैदल, अभय प्रशाल एवं बॉस्केटपास के पासधारी वाहनों का प्रवेश रहेगा शेष सभी वाहन उक्त क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। आमजनता से आग्रह है कि उक्त क्षेत्र में मैच के दौरान जाने से बचें एवं आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें। हुकुमचन्द्र घण्टा चौराहे से एवं 56 दुकान से जंजीरा वाला चौराहे तक आने-जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
लेटर्न चौराहे और जंजीरावाला चौराहे के मध्यकेवल टिकटधारी पैदल, अभय प्रशाल एवं बॉस्केटपास के पासधारी वाहनों का प्रवेश रहेगा शेष सभी वाहन उक्त क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। आमजनता से आग्रह है कि उक्त क्षेत्र में मैच के दौरान जाने से बचें एवं आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें। हुकुमचन्द्र घण्टा चौराहे से एवं 56 दुकान से जंजीरा वाला चौराहे तक आने-जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
No comments:
Post a Comment