Tuesday, October 13, 2015

कंटेनर से लाखों के मोबाईल फोन चुराने वाले, पांच आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ट्रक सहित, 26 लाख रूपयें कीमत के 282 नग मोबाईल फोन बरामद


इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना सांवेर क्षेंत्रान्तर्गत दिनांक 23.11.2014 को फरियादी वेदपालसिंह द्वारा रिपोर्ट की कि, वह ओम लॉजिस्टिक कंपनी दिल्ली के ट्रक कंटेनर क्रं एचआर/55/क्यू/8895 का ड्रायवर है, और वह दिनांक 19.11.14 को उक्त कंटेनर में सेमसंग कंपनी के मोबाईल फोन आदि लेकर, गुड़गांव से उज्जैन होकर क्षिप्रा जा रहा था कि, रास्ते में सांवेर थाना क्षेत्रान्तर्गत किन्ही अज्ञात बदमाशों ने, कंटेनर का ताला तोड़कर, उसमें रखे सेमसंग मोबाईल फोन के 6 बक्से एवं केबल के ड्रम कीमती 37 लाख रूपयें चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा अप.क्रं. 560/14 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान 80 नग मोबाईल फोन एवं केबल ड्रम कीमती 7 लाख रूपयें का माल, घटना स्थल के पास लावारिस अवस्था में मिलने पर जप्त कर लिया था। पुलिस द्वारा शेष मोबाईलों के संबंध में विवेचना की जा रही थी।
            प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में, एसडीओपी सांवेर श्री आर.के. सिंह व थाना प्रभारी सांवेर श्री रामगोपाल दिक्षित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा बारिकी से एवं तकनीकी रूप से विवेचना करते हुए तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी गये मोबाईल का उपयोग करने वाले सुनिल पिता देवचंद निवासी ग्राम मुण्डला थाना धरमपुरी जिला धार तथा मुन्नालाल पिता कुतरिया भील निवासी उमरिया जिला धार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा दोनों से चोरी के सेमसंग के दो मोबाईल फोन जप्त किये गये एवं उनके संबंध में पूछताछ की गई तो, इन्होने बताया कि उक्त मोबाईल उन्होने गणेश पिता भेरूसिंह भील निवासी निमरानी जिला धार से खरीदे थे। इस आधार पर आरोपी गणेश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके कब्जे से चोरी के 80 मोबाईल फोन जप्त किये गये तथागणेश ने बताया कि उक्त मोबाईल फोन उसने अमर सिंह पिता घेघरिया भील निवासी पलासमाल जिला धार से लेकर कमीशन पर बेचता था।
            उक्त जानकारी के अधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमर सिंह एवं उसके साथी ऱामेश्वर पिता बाबू भील निवासी पलासमाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो, उन्होने बताया कि इन्होने घटना दिनांक को कंटेनर के पीछे ट्रक नं. एमपी/09/जीएफ/1494 से पीछा करते सांवेर क्षैत्र में कंटेनर का ताला तोडकर, उसमे रखे मोबाईल फोन के बक्से चोरी कर ट्रक में रख कर ले गये थे। पुलिस द्वारा आरोपी अमरसिंह से 160 मोबाईल एवं रामेश्वर से 40 मोबाईल फोन जप्त किये गये। घटना में उपयोग किये गये ट्रक को भी जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त पांचो आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर, इनके कब्जे से कुल 282 नग सेमसंग मोबाईल फोन, कीमती करीब 26 लाख रूपये के जप्त किये गये हैं। पुलिस द्वारा आरोपीयों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, और भी पूछताछ कर शेष मोबाईल फोनों की तलाश की जा रही है।

            उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभरी सांवेर श्री रामगोपाल दीक्षित के नेतृत्व में सउनि बाबूलाल शर्मा,सउनि विजय अवस्थी, प्रआर. इन्द्रमणी, आर. मोहसीन, आर. ज्ञानेन्द्र, आर. राहुलसिंह, आर. सुमित जोशी, आर. रामप्रसाद, आर. उमेश तथा सैनिक भगतसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment