Thursday, October 1, 2015

अंधेकत्ल का कुछ ही घंटो में पर्दाफाश, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षे़त्रान्तर्गत फरियादी मनोहर पिता राधाकिशन जाधम निवासी 372/9 गंगा नगर धार रोड़ इन्दौर द्वारा आज दिनांक 01.10.15 को थाने पर सूचना दी गई कि मेरी बेटी रवीना एवं दामाद पंकज घायल अवस्था में उनके घर में पड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि रवीना की मृत्यु हो चुकी थी व उसका पति पंकज घायल था, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। मृतिका रवीना पति पंकज जाधम उम्र 22 साल की हत्या की रिपोर्ट पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अप.क्र. 1083/15 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। 
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर, गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर आरोपियों की शीघ्र पतारसी हेतु लगाया गया।
      विवेचना के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि रवीना एवं पंकज में प्रेम संबंध होने के चलते वर्ष 2013 में ही उनकी शादी हुई थी, कुछ समय ससुराल में रहने के पश्चात विगत 7 माह से मृतिका रवीना अपने पति पंकज के साथ अपने पिता के गंगा नगर के मकान में उनके साथ निचले हिस्से में रह रही थी। इनके साथ इनका 10 माह का पुत्र कार्तिक भी रह रहा था। पिछले 8-10 दिनों से आरोपी पंकज को अपनी पत्नी रवीना के चरित्र पर संदेह होने लगा, जिसके संबंध में उसने पत्नी से चर्चा न कर, उसकी हत्या करने की सोची। पंकज ने हत्या की योजना बनाई व चाकू का इंतजाम किया। आज दिनांक 1.10.15 को सुबह लगभग 3.30 से 4.00 बजे के बीच में आरोपी पंकज ने पहले रवीना का गला दबाया, जिससे वह अचेत हो गई, उसके बाद चाकू से गला रेत कर, उसकी हत्या कर दी। आरोपी पंकज द्वारा घटना को लूट का स्वरूप देने के लिये, पहले खुद को घायल किया, फिर घर के अलमारी व अन्य सामानों को उथल-पुथल कर फैला दिया। आरोपी को आई चोंटों एवं घटना के संबंध में पूछताछ करने पर कई विरोधाभाष उत्पन्न हुए तथा घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों एवं बताये गये घटनाक्रम में संदेह उत्पन्न होने पर, पुलिस द्वारा जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो, उसने ही उक्त हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी पंकज को गिरफ्‌तार कर, उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अंधेकत्ल का कुछ ही घण्टो में पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी, उनि अशरफ अली अंसारी, उनि पदमसिंह कायत, उनि एस.एस. राजपूत, आर. पंकज तथा आर. जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment