Thursday, October 1, 2015

थाना राजेन्द्रनगर के जघन्य हत्या काण्ड का पर्दाफाश, सभी आरोपी सलाखों के पीछे

इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षे़त्रान्तर्गत दिनांक 25.09.15 को रात करीब 11.45 बजे थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि, तेजपुर गडबड़ी मल्टी मे 10 दुकान के सामने कुछ लोगो में चाकू बाजी हुई है। घटना स्थल पर हमलावरों द्वारा गोलू उर्फ गणेश पिता अशोक तंवर (22) निवासी म.न. 154 तेजपुर गडबडी इन्दौर पर चाकूओं से हमला कर दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में गोलू को उसके साथी आकाश पिता हरिनारायण चौहान ने उपचार के लिये चौईथराम अस्पताल मे भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान गोलू की मृत्यु हो गयी। सूचनाकर्ता आकाश की रिपोर्ट पर पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा अप.क्र. 1009/15 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। 
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर श्री प्रदीप बक्शी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी कर, दिनांक 01.10.2015 को योजनाबद्द तरीके से कुखयात आरोपी लक्की उर्फ गजेन्द्र को रात करीब 12.30 बजे प्रकाश नगर नाले के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया एवं एक अन्य आरोपी आलीम खां पिता घुडू खां को तथा इनके साथी 5 बालकों को गिरफ्तार किया गया।
         पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी 1.लक्की उर्फ गजेन्द्र पिता हुकुमसिंह चौहान (18) निवासी तेजपुर गडबडी इन्दौर 2. आलीम खां पिता घुडू खां (21) निवासी हाथी चौक सतवास जिला देवास तथा इनके 5 बाल अपचारी साथियों ने बताया कि इनके द्वारा मोटर साईकिलों से तेजपुर गडबडी स्कीम नं. 103 आईडिया मल्टी के सामने बनी 10 दुकान पर आकर पुरानी रंजिश के कारण, मृतक गोलू उर्फ गणेश की चाकू बाजी कर हत्या कर दी थी और वहां से भाग गये थे। उक्त सभी अपराधी अपराधिक प्रवृत्ति के होकर, पूर्व में थाना राजेन्द्रनगर, भंवरकुआं, हीरानगर, लसुडिया क्षेत्र में हत्या के प्रयास एवं बाल संप्रेक्षण गृह से फरार होने जैसे संगीन अपरधों मे संलिप्त रहे है।
         उक्त अपराधियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री प्रदीप बक्शी के नेतृत्व में उनि आर.एस. पाल, उनि आर.एस. शक्तावत, उनि जी.एस. रावत, आर. 3020 मोहन, आर. 3036 अखलेश, आर. 541 माजिद, आर. प्रदीप, आर. छोटे राजा तथा आर. स्वदीप का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा इस सनसनीखेज जघन्य अपराध के आपराधियों को पकडने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।



No comments:

Post a Comment