इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी कर, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री विपुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी एमआईजी श्री एम.ए. सय्यद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा लूट के चार आरोपियों को माल मश्रुका सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 4.08.2014 को एलआयजी वाईन शाप के पास से बिना नंबर की
काले रंग की पल्सर मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लडको ने फरियादी प्रियम पिता डी.
के. श्रीवास्तव निवासी ग्वालियर हाल 11 ओल्ड पलासिया इंदौर को डरा धमकाकर उसका पर्स व मोबाईल छीन लिया था। रिपोर्ट
पर से अप. क्रं. 354/14 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी।
प्रकरण में लूटे गये मोबाईल की जांच के आधार पर संतोष पिता जगतसिंह लोधी निवासी 99/2 सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर को गिरफ्तार किया
गया। संतोष की निशादेही पर उसके साथी अभिषेक उर्फ धन्ना पिता सोमनाथ ठाकुर निवासी
सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से लूटा गया सैमसंग
कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल
जप्त की जाना शेष है।
इसी तरह दिनांक 3.07.15 को एलआयजी चौराहे के पास आटो रिक्शा मे बैठकर
जा रही श्रेया तनेजा निवासी 255 बिष्णुपुरी इंदौर का पर्स व मोबाईल काले रंग की मोटर सायकल
पर सवार दो अज्ञात लडको ने छीन लिया था। रिपोर्ट पर से अप. क्रं. 480/15 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी । विवेचना के
दौरान फरियादिया के मोबाईल नंबर की आईएमईआई की सर्चिंग करायी गयी । जिसमे सिम नंबर
9893338701 का चलना पाये जाने पर
आनर की तलाश की गयी जो काफी मेहनत के बाद सिम उपयोगकर्ता प्रदीप जैन उर्फ पीजे पिता
सुशील कुमार जैन निवासी भौंरासला का पता चला तलाश करने पर यहां से मकान बदलकर नही
रहना पाया । काफी तलाश के पश्चात प्रदीप जैन 209 ए श्यामनगर एक्सटैंशन रहना पता चला। जिसे दिनांक 8.9.15 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया। उसने अपनी
साथी स्टेनली पिता पैट्रिक जैकब निवासी लवकुश कालोनी इंदौर का होना बताया जिसकी
तलाश करते घर पर नही मिला। काफी तलाश के पश्चात स्टेनली की लोकेशन रिंग रोड से
एलआयजी चौराहे वाले लिंक रोड पर रात्रि करीबन 1.30 बजे मिली जिसे पकडने हेतु पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो
स्टेनली ने गिरफ्तारी से बचने के लिये दौड लगायी जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा करने
पर तो वह सीमेंट रोड के किनारे पर गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा दोनो आरोपियो
प्रदीप जैन व स्टेनली से पूछताछ पर लूटा गया सोनी एरिक्शन का मोबाईल तथा घटना में
प्रयुक्त मोटर सायकल भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है,
जिनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी
मिलने की संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री एम.ए. सय्यद के नेतृत्व में उनि
सी.एस. राठौड़, सउनि सुरेश यादव,
आर. 2864 कृष्णकुमार पटेल तथा आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment