Wednesday, September 9, 2015

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया



इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015--यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 09.09.15 को  विशिष्ट स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट इन्दौर में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखय आतिथि अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर, श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, अति.पुलिस अधीक्षक, पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री जी.बी. रावत, श्री आर.एन. त्रिपाठी, श्री विनोद दिक्षित एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एस.एम. अनस इकबाल व चेयरमैन श्री नरेन्द्र नारंग के साथ शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
                कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 300 बच्चे शामिल हुये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन, श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक करते हुए सामान्य अपराधों व सायबर क्राईम के विषय में भी जानकारी दी गई। श्री माहेश्वरी द्वारा अपने उद्‌बोधन में बच्चों को वर्तमान परिवेश में पुलिस की चुनौतियों व आम व्यक्ति के कर्तव्य के संबंध में अवगत कराया गया। इसके पश्चात्‌ कार्यक्रम में बच्चों की जिज्ञासाओ को भी श्री विपिन माहेश्वरी महोदय एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा बड़ी सहजता से समाधान किया गया । बच्चों व्दारा पूछे गये प्रमुख प्रश्न निम्नानुसार रहे-

प्रश्न क्र. 1          हमारे देश एवं देश की पुलिस के लिये हम क्या अच्छा काम कर सकते है, जिससे भारत देश की प्रगति में सहयोगी हो ?
उत्तर  किसी भी देश की सरकार वहां की जनता का आईना होता है। पुलिस में सभी शिकायतें सामान्य पब्लिक के द्वारा ही आती है। यदि आप सभी लोग पुलिस की मदद करना चाहते है, तो आप जब भी कुछ गलत देखे तो तत्काल पुलिस को 100 नम्बर, वरिष्ठ अधिकारियों, 1073 नम्बर या सिटीजन कॉप पर सूचित कर सकते है।
प्रश्न क्र. 2          100 मीटर तक स्कूल/कॉलेज के समीप गुटका पान की दुकाने नही होना चाहिये फिर भी यह सामान्य बात हो गई है ?
उत्तर  जी हॉ यह बात सही है लेकिन हमारी कुछ सीमाएं है, जैसे दुकाने हटाना आदि कार्य नगर पालिका निगम का है, तथा ऐसे दुकानों के विरुद्ध कार्यवाही करना आबकारी विभाग का काम है, जिन्हें हम लोग सदैव सहयोग भी प्रदान करते रहते है।
प्रश्न क्र. 3          रैली जब निकलती है तो बहुत दिक्कत होती है, क्या कानून है ?
उत्तर  ऐसी शिकायतें मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाती है, लेकिन जब तक स्वतः कानून का पालन करने वालों में वृद्धि नही होगी तब तब यह समस्या बनी रहेगी ।
प्रश्न क्र. 4          जब कोई इन्दौर की गाडी यातायात नियमों का उल्लंघन करती है, तो उसके घर चालान चला जाता है, यदि कोई बाहर के जिले की गाडी है, तो क्या होता है ?
उत्तर  यातायात पुलिस आरटीओ से जानकारी प्राप्त कर संबंधित जिले को भेज देती है, जहां उसके उल्लेखित निवास स्थान पर पुलिस चालान तामिल करवाती है ।

प्रश्न क्र. 5          क्या कोई जब खाते से पैसे निकाल लेता है, तो एफ.आई.आर. दर्ज होती है ?
उत्तर  जी हॉ यह साईबर क्राईम है ।  अपराध दो प्रकार के होते है, जिसमें एक में पुलिस विवेचना करती है तथा दुसरे में पुलिस न्यायालय में अग्रिम कार्यवाही हेतु समझाईश दी जाती है ।

                कार्यक्रम के अंत में यातायात पुलिस द्वारा क्षिप्रा मिश्रा, निशा जोशी एवं अदिति को पुरूस्कृत किया गया ।

No comments:

Post a Comment