Monday, September 7, 2015

प्राणघातक हमला कर लूट की वारदात करने वाले आरोपी चंद घण्टों में पुलिस की गिरफ्‌त में, लूटा गया मोबाईल, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त चाकू सहित तीनों आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 6.09.15 को रत्रि में फरियादी रवि तिवारी ने रिपोर्ट की, कि विशाल और उसके साथियों सचिन व पासा ने उसे रेल्वे क्रासिंग के पास रोककर, जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू मारकर, फरियादी से नगदी 3000 रू. व उसका मोबाईल लूट लिया तथा फरियादी को जबजस्ती मोटर सायकल पर बिठाकर घुमाते रहे, जिनके कब्जे से मै छूट कर आया हूं। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बाणगंगा पर अप.क्रं. 961/15 धारा 394, 397, 307, 365 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
                घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधियों की पतारसी कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शनमें अपराधियों को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
                पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि उक्तं लूट की घटना कारित करने वाले आरोपी बाणेश्वर कुंड के पीछे मैदान में खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों आरोपियों 1. विशाल पिता अशोक पाल निवासी 40 कुम्हारखाड़ी इन्दौर, 2. पासा उर्फ प्रकाश पिता अशोक तिवारी निवासी 75 कुम्हारखाड़ी इन्दौर तथा 3. सचिन पिता संतोष महोनिया निवासी छोटा बांगड़दा इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल, नगदी 3000 रू. तथा घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर सायकल बरामद की गई है।
                आरोपी विशाल पाल अपराधिक प्रवृत्ति का होकर, इसके विरूद्ध पुलिस थाना बाणगंगा के पूर्व के एक नकबजनी के प्रकरण में फरार था, जिससे नकबजनी में चोरी किया गया मोबाईल फोन भी जप्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा चोईथराम मण्डी तरफ भी लूट की वारदात करने के संबंध में जानकारी मिलीं है, जिसके बारे में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर से जानकारी ली जा रही है।पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातो के संबंध में भी पूछताछ जारी हैं।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनि विनोद शर्मा, आर. घनश्याम, आर. नीरज तथा आर. राममिलन की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment