इन्दौर-दिनांक 03 सितम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष
कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 03.09.15 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आगामी त्यौहारों को देखते हुए, शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराधों पर
नियत्रंण हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक
मुखयालय श्री अखिलेश झा, पुलिस अधीक्षक
पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती एवं समस्त अति. पुलिस अधीक्षकगण, समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण तथा समस्त थाना
प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक महो. द्वारा आगामी त्यौहारों
जन्माष्टमी एवं गोगा नवमी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर शहर में शांति व्यवस्था
बनाये रखने एवं अपराधों पर नियत्रंण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये-
1. जन्माष्टमी एवं
गोगा नवमी के चल समारोह के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल सेक्टर वाईज लगाया
जावें एवं लगाये गये बल को संदिग्धो एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही
हेतु निर्देशित किया जावें।
2. रात्रि गश्त एवं
प्रभात गश्त में लगाये गये चैकिंग अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए, उन्हे प्रभावी पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्धों,
असमाजिक तत्वों एवं बदमाशों की सहीं तरीके से
चैकिंग की जावें।
3. प्रत्येक थाना
क्षेत्रों में अपराधिक प्रवृत्तियों के बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक
कार्यवाही करतें हुए बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की जावें तथा प्रतिबंधात्मक
कार्यवाही में प्राप्त होने वाले नोटिसो की पूर्णतः तामिली सुनिश्चित की जावे।
4. शहर में मालवा
मिल एवं राजवाड़ा पर लगी दो महिला पीसीआर में लगे कर्मचारियों द्वारा त्यौहारों के
समय भीड़ भाड़ वाले इलाको में सजग रहते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया जावें।
5. यातायात पुलिस
द्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए समय-समय पर आटो रिक्शा एवं मैजिक वालो द्वारा
निर्धारित ड्रेस पहनी है कि नहीं तथा उनके द्वारा जनता के साथ दुर्व्यवहार तो नहीं
किया जा रहा इसके लिये विशेष अभियान चलाया जावे तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के
विरूद्ध ब्रेथ एनलाईजर से चैकिंग की जावे।
6. शहर में लगी आउटर
पीसीआर में लगे बल द्वारा संबंधित थाना क्षेत्रों से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र
में प्रभावी पेट्रोलिंग की जावें।
No comments:
Post a Comment