Thursday, September 3, 2015

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया



इन्दौर-दिनांक 03 सितम्बर 2015--यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 03.09.15 को  मिलेनियम स्कूल इन्दौर में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखय आतिथि अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अखिलेश झा, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, अति.पुलिस अधीक्षक, पूर्व जोन-2 श्री बिट्‌टू सहगल, नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद नगर सुश्री पारूल वेलापुरकर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रघुवंशी तथा अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
                कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 300 बच्चे शामिल हुये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन, श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक करते हुए सामान्य अपराधों व सायबर क्राईम के विषय में भी जानकारी दी गई। श्री माहेश्वरी द्वारा अपने उद्‌बोधन में बच्चों को उनकी बदलते परिवेश में सुरक्षा एवं समाज में उनकी उपयोगिता के संबंध में अवगत कराया गया। उनके द्वारा बच्चों को बताया गया कि ''बच्चे ही स्वच्छ एवं सुन्दर समाज का निर्माण कर सकते है''। इसके पश्चात्‌ कार्यक्रम में बच्चों की जिज्ञासाओ को भी श्री विपिन माहेश्वरी महोदय एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा बड़ी सहजता से समाधान किया गया । बच्चों व्दारा पूछे गये प्रमुख प्रश्न निम्नानुसार रहे-
प्रश्न क्र. 1          भारत देश में बहुत से अपराध होते है पुलिस को सूचना कैसे मिलती है ?
उत्तर  जी हॉ यह बात सही है, अपराधियों द्वारा अपराध करने के लिये कई नई तकनीकों का भी उपयोग किया जाता है, पुलिस भी अपने आप में लगातार सुधार करती है, जिससे अपराधों की पतारसी हो सके। हमें सभी शिकायतों सामान्य पब्लिक के द्वारा ही आती है। पुलिस सामान्य जनता के साथ समन्वय स्थापित कर रही है । 
प्रश्न क्र. 2          यातायात सिग्नलों में तीन रंगो में से एक ऑरेज लाईट का क्या महत्व होता है?
उत्तर  ऑरेज कलर की लाईट सचेत करने का कार्य करती है, यह दोनो परिस्थितियों में जलती है जब लाल लाईट शुरू होने वाली होती है या हरी लाईट समाप्त होने वाली रहती है ।
प्रश्न क्र. 3          प्रायः देखने में आता है कि जब हम लोग पापा मम्मी के साथ जाते है तो सड़को पर दूसरे वाहन चालक गलती करते है और फिर झगडने के लिये तैयार रहते है। ऐसा क्यों नही किया जाता है कि हर व्हीकल की अपनी अलग लेन हो ?
उत्तर  ऐसा अभी तक नही है। यह सबकी जिम्मेदारी है जिसका सभी को नियमों का पालन करना चाहिये तथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी करती है। 
प्रश्न क्र. 4          यदि साईबर क्राईम होता है, तो आप अपराधी को कैसे पकडते है ?
उत्तर  बहुत सारे तरीके होते है, कई बार सिस्टम, तो कई बार आईपी ऐड्रस आदि कई प्रकार से ।
प्रश्न क्र. 5          किसी को चोट लगी होती है, तो भी लोग मदद नही करते है प्रक्रिया बहुत लम्बी होती है ?
उत्तर  नही यह बहुत गलत धारणा है, ऐसा बिल्कुल नही है। प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आप सभी लोगो को मदद के लिये आगे आना चाहियें ।
प्रश्न क्र. 6          एफ.आई.आर. का क्या महत्व है ?
उत्तर  यह एक दस्तावेज होता है, जिसे एक विशेष रजिस्टर में लिखा जाता है। यह पहला कदम होता है जिस पर विवेचना शुरू होती है ।
प्रश्न क्र. 7          क्या आप मानते है 10 प्रतिशत लोग रिश्वत लेते है?
उत्तर  ऐसा नही है यदि कोई रिश्वत की मांग भी करे तो आपको इसकी सूचना बडे अधिकारियों को देना चाहियें। इय बुराई का अंत सब लोग मिलकर ही कर सकते है ।
प्रश्न क्र. 8          यदि कोई गलत दिशा से ओव्हरटेक करता है, तो हम क्या कर सकते है ?
उत्तर  हम अपनी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें। गाडी का नम्बर नोट करें और आप 100 नम्बर या 1073 नम्बर पर या सिटीजन कॉप पर भी इसकी शिकायत कर सकते है । 

              कार्यक्रम के अंत में यातायात पुलिस द्वारा तान्या सिंह, संरिका सेल, दिपांशा बनिट एवं हर्ष काला को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आभार श्रीमती संगीता उप्पल प्राचार्य मिलेनियम स्कूल द्वारा प्रकट किया गया ।




No comments:

Post a Comment