Monday, September 21, 2015

पुलिस कल्याण कोष के लिये दी गई राशि

इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2015-1 जुलाई 2015 को निर्माण व्यवसायी श्री रवि कुमार का अपहरण ग्राम पिगडम्बर थाना किशनगंज से अज्ञात आरोपियों द्वारा कर लिया गया था। रवि कुमार द्वारा पांच लाख रू. की फिरौती की रकम देने के बाद उनको छोड़ दिया गया था। अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद रवि कुमार द्वारा पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई एवं ये घोषणा की गई कि यदि अपराधी पकड़े गये व फिरौती की रकम बरामद की जाती है, तो वह पूरी राशि अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मचारियों एवं पुलिस कल्याण कोष में दे देगें।
        पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त अपहरण के आरोपियों को पकड़कर, उनसे फिरौती की पूरी राशि भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। आज दिनांक 21.09.15 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में श्री रवि कुमार द्वारा समाजसेवी श्री दर्शन सिंह आनंद के साथ साढ़े चार लाख रूपयें का चैक, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह को सौंपा गया, जिसकी राशि पुलिस कल्याण कोष के लिये एंव अपराधियों को पकड़नेवाले क्राईम ब्रांच इन्दौर के सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर. 2574 चंदर सिंह, प्रआर. 36 ओमनारायण शुक्ला, प्रआर. रणजीतसिंह, प्रआर. रमेश योगेश्वर, प्रआर. ओम सोलंकी, आर. अजित यादव, आर. श्याम पटेल, आर. ह्‌देश शर्मा, आर. जितेन्द्र परमार, आर. सुरेश मिश्रा तथा आर. देवेन्द्र परिहार को उनके सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर केरल समाज इन्दौर के अध्यक्ष श्री जोसफ थामस एवं सचिव श्री अनिल कुमार नायर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment