Wednesday, September 16, 2015

छत्रीबाग मे घटित लूट की घटना के सभी पांचो आरोपी गिरफ्तार, लूटे गये नगदी रूपए, घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर सायकल एवं एयरगन बरामद

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.09.15 को काँच के व्यापारी श्री मुस्तफा पिता मकबूल हुसैन कांचवाला (28) निवासी 1099 नूरानीनगर बद्री स्कूल के सामने धाररोड इंदौर, जिनका 50बी बियाबानी मेनरोड पर बादशाह ग्लास कार्नर के नाम से दुकान है, दिन मे करीब 11.30 बजे अपनी दुकान से पेमेंट लेकर यूको बैंक छत्रीबाग मे रुपये जमा करने एक्टिवा से जा रहे थे। इस दौरान इनसे अज्ञात बदमाशो व्दारा एयर गन अड़ाकर डेढ लाख रुपये की लूट की गयी थी। जिनमे एक आरोपी को मौके पर ही पीसीआर सराफा के कर्मचारियो व्दारा राहगीर श्रीदेवेंद्रिसहं सिसोदिया निवासी गुमास्तानगर की मदद से पकड़ लिया गया था। आरोपी को पकड़ने में श्रीदेवेंद्रिसहं सिसोदिया का कार्य सराहनीय रहा, जिनके व्दारा घटना के दौरान आरोपियों के भागने पर फरियादी मुस्तफा एवं श्री सिसोदिया व्दारा हल्ला मचाने पर पीसीआर सराफा के कर्मचारियो ने दौड़कर एक बदमाश राहुल को रंगेहाथो पकड़ लिया था।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह व्दारा शेष आरोपियो की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री शंशीकांत कनकने एवं थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर डी कानवा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बारिकी से विस्तृत विवेचना की गयी।  
पुलिस टीम को जांच के दौरान पता चला कि उक्त घटना को कुल 5 आरोपियों व्दारा अंजाम दिया गया है, जो दो मोटरसायकल से सवार होकर आये थे। एक मोटरसायकल काली पल्सर जिस पर आरोपी राहूल पंवार पिता मानसिंह (20) निवासी बजरंग नगर इंदौर, धीरज गोस्वामी पिता शिवनारायण (19)निवासी नगीननगर इंदौर एवं अब्बू उर्फ आबिद पिता मोहम्मद शाकिर निवासी वर्धमाननगर इंदौर सवार थे तथा एक अन्य सफेद मोटरसायकल हीरो इग्नाईटर गाडी पर आरोपी आकाश निहोरे पिता राजू (21) निवासी बजरंग नगर इंदौर तथा पंकज परमार पिता गोवर्धन लोहार नि. मेघदूतनगर थाना हीरानगर इंदौर बैठे थे। उक्त पांचो आरोपी योजनाबद्ध तरीके से विगत 7 दिनो में पाच बार घटना के उद्‌देश्य से आये थे, किन्तु अवसर नही मिला। घटना दिनांक 14.09.15 को अवसर मिलने पर उक्त घटना कारित की। योजना के मुताबिक तीन लोग घटना को अंजाम देंगे तथा दो लोग आवश्यकता पड़ने पर भगवाने में मदद करेंगे (बेकसपोर्ट देंगे), इसी के तहत इन पांचो ने उक्त घटना को अंजाम दिया ।
घटना के पश्चात भागने वाले आरोपी राहूल पंवार को राहगीर श्री देवेन्द्र सिसौदिया की मदद से पीसीआर सराफा के पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल पकड़ लिया था तथा मोटर सायकल से भागने वाले धीरज गोस्वामी एवं अब्बू को मुखबिर की सूचना पर राजमोहल्ला से दिनांक 15.09.15 को पकड़ा गया, जो पुलिस को देखकर मोटरसायकल सहित भागे जिनका पीछा छत्रीपुरा पुलिस टीम व्दारा किया गया तो मोटरसायकल सहित टर्निंग में गिर गये जिससे दोनो को हाथो में चोंटे आयी है। उक्त तीनों आरोपियों से गिरफ्तारी पश्चात पूछताछ करने पर उन्होने अपने अन्य साथियों आकाश निहोरे एवं पंकज का भी खुलासा किया तथा घटना में प्राप्त राशी को पांच हिस्सो में बांटना बताया, जिसमें मुखय आरोपी धीरज एवं अब्बू उर्फ आबिद व्दारा 50,000-50,000 हजार रुपये रखना एवं शेष राशि को पंकज व आकाश के हिस्से में 15,000-15,000 रुपये देना तथा राहूल के हिस्से के 15,000 रुपये भी धीरज के पास होना बताया। उक्त लूटे गये रूपयों में से 5,000 रुपये फुटकर खर्च कर देना तथा आबिद व्दारा अपने हिस्से से 6000 रुपये का एक मोबाईल डालर मार्केट से घटना के पश्चात खरीद कर उसमें नयी सीम डालना बताया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
पुलिस द्वारा प्रकरण के पांचो आरोपियों को गिरफ्‌तार किये जा चुके है जिनसे कुल राशी 1,39,000 रुपये नगद व एक 6,000 रुपये का खरीदा गया मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त दोनो मोटरसायकलें, एयरगन तथा सभी आरोपियो व्दारा घटना के पूर्व एवं पश्चात उपयोग में लाये गये मोबाईल इत्यादी जप्त किये जा चुके है।
आरोपी धीरज एवं अब्बू उर्फ आबिद उक्त घटना के सूत्रधार है। आरोपी अब्बू उर्फ आबिद कांच का काम करता है उसकी ही रैकी पर इनके व्दारा घटना कारित की गयी तथा घटना में राहूल पंवार, आकाश एवं पंकज को शामिल किया गया। आरोपी धीरज पूर्व में बजरंगनगर में रहता था तभी से उसकी आरोपियो से दोस्ती थी तथा अब्बू वर्तमान में उसके घर के पास रहता है इसीलिये उसके सम्पर्क में आया। आरोपी धीरज के विरूद्ध हत्या (थाना परदेशीपुरा 191/14 धारा 302 307 34 भादवि ) एवं हत्या का प्रयास (थाना विजयनगर 778/13 धारा 307 भादवि ) के गंभीर अपराध पंजीबद्ध है तथा राहूल एवं आकाश के विरूद्ध भी एक नकबजनी का मामला दर्ज है, जो थाना हीरानगर के अप. क्रं. 448/12 धारा 457 380 भादवि में गिरफ्तार हो चुके है।
उक्त लूट की घटना के आरोपी को रंगेहाथो पकड़ाने में मदद करने वाले आम नागरिक श्री देवेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं पीसीआर के सउनि सोबरणसिंह कुशवाह, आरक्षक चालक नरेंद्र दुबे, आर. दिनेश कुशवाह के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।
उक्त घटना के शेष चार आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुराश्री आर.डी. कानवा के नेतृत्व में उनि बाबूलाल कुमरावत, उनि विजेंद्र शर्मा, सउनि एसबीएस कुशवाह, आर. बलराम, आर. लक्ष्मीकांत तथा आर. हेमराज की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment