Sunday, September 20, 2015

24 घंटों में अंधेकत्ल का पर्दाफाश, वृद्ध मृतक के बड़े पुत्र द्वारा ही बनाई गई थी हत्या की योजना, चार आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर 20 सितम्बर 2015-पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत च्वाईस पैलेस कालोनी में दिनांक 19-09-15 को सुबह 05 बजे के आसपास घर के अंदर घुसकर बुजुर्ग गमनलाल गेहलोत पिता भामा जी गेहलोत उम्र 65 साल की धारदार हथियार से अज्ञात आरोपियों के द्वारा हत्या कर दी थी। हत्या के अनसुलझे अपराध के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देद्गा दिये गये। पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री डी कल्याण चक्रवर्ती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र जोन-2 इंदौर श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील पाटीदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा, थाना प्रभारी द्वारिकापुरी, थाना प्रभारी राऊ की टीम गठित कर लगातार घटनास्थल, उसके आसपास पारिवारिक एवं व्यवसायिक पृष्ठभूमि तथा विवेचना के आधुनिक तरीकों का उपयोग कर घटना के उद्‌देशय को लेकर अलग अलग बिन्दुओं पर विवेचना की गई।
                विवेचना के दौरान मृतक गमनलाल के बडे लडके लेखराज एवं योगेश तथा उनकी पत्नियों से सघन पूछताछ की गयी जिसमें विरोधाभास आने पर लेखराज के व्यापार तथा उसके संपर्को की सुक्ष्मता से जांच करने पर संदिग्ध गतिविधियां पायी गयी। लेखराज से विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मेरे उपर काफी कर्ज हो गया था पिताजी से मकान बेचकर पैसों की व्यवस्था के लिये बोला परन्तु पिताजी ने मना कर दिया। इसके बाद लेखराज ने अपने पिता गमनलाल की हत्या की योजना बनायी। लेखराज ने कुंवरसिंह सैनी पिता ओंकार प्रसाद सैनी उम्र 29 साल निवासी गुरूकुल कालोनी राऊ, मुकेश राय पिता रामचरण राय 20 साल निवासी गुरूकुल कालोनी राऊ, सूरज उर्फ लक्की पिता सुरेश पवांर उम्र 19 साल निवासी नयापुरा रंगवासा इंदौर एवं अन्य फरार आरोपी को 45 हजार रूपये नगद देकर पिता की हत्या की सुपारी दी गई।
             आरोपीयों द्वारा लेखराज की मदद से रैकी कर घटना की योजना बनायी। आरोपी कुंवरसिंह, मुकेश राय, सूरज उर्फ लक्की व अन्य फरार आरोपी मोटर साइकिलों से घटना दिनांक 19.09.15 को सुबह लगभग 04 बजे मृतक गमनलाल के घर के आसपास घात लगाकर बैठे रहे। मृतक गमनलाल मंदिर की साफ सफाई कर जैसे ही घर के अंदर पहुंचा तब आरोपियों ने मृतक पर धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी। लेखराज ने आरोपियों के घटनास्थल से जाने के बाद अलमारी को खोल दिया ताकि घटना लूट या चोरी के आशय से की गयी प्रतीत हो। 
          आरोपी कुंवरसिंह सैनी, लेखराज के साथ तुलसियान सिक्युरिटी कंपनी में काम करता हैं। मुकेश राय सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। सूरज उर्फ लक्की रंगवासा नया पुरा का रहने वाला है तथा इसके विरूद्ध थाना किशनगंज, राजेन्द्रनगर तथा राउ में चोरी, लूट एवं अवैध शराब बैचने के प्रकरण पंजीबद्ध है।
         पुलिस द्वारा आरोपी लेखराज, कुंवरसिंह सैनी, मुकेश राय, सूरज उर्फ लक्की को हत्या में प्रयुक्त हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है, जिसे शीघ्र गिरफ्‌तार किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment