Friday, August 7, 2015

डकैती में फरार ईनामी बदमाश धराया

इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह को, पुलिस थाना बीड, महाराष्ट्र मे आठ दस अपराधियों के साथ मिलकर देशी कटटा, पिस्तौल आदि लेकर करीब 18 लाख की डकैती की घटना कारित करने वाले पुलिस थाना बीड महाराष्ट्र मे अप.क्र.142/14 धारा 395,397,भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में आरोपी राजा पिता कैलाश नाई (23) निवासी संतोषी माता मंदिर टेकरी जिला इंदौर के फरार होने की सूचना प्राप्त होने पर अपराधी को गिरफ्‌तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निर्देश के तारतम्य में दिनांक 06.08.15 को पुलिस अधीक्षक इंदौर पद्गिचम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन मे अति.पुलिस अधीक्षक महू श्री अरविन्द तिवारी ने इंचार्ज थाना प्रभारी श्री बिहारी सावॅले के साथ प्र.आर. जगदीश डावर2673, प्रवीण 2442, सुनिल बामनिया 1104 एवं आरक्षक राजेन्द्र उपाध्याय 2324 की एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा मानपुर के जंगलों में काफी सघनता से आरोपी की तलाश की गयी, जिसके फलस्वरूप संतोषी माता टेकरी मानपुर के पास अपराधी को काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकडा, जिसके कब्जे से 12 बोर का एक देशी कट्‌टा एवं जिन्दा एक कारतूस मिला जिसे विधिवत जप्त कर थाना मानपुर के अपराध क्रमांक 260/15 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई। थाना मानपुर पर भी इसके विरूद्ध लंबित स्थायी वारंट की तामीली भी की गई इसके अतिरिक्त आरोपी राजा के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट आदि के अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस थाना मानपुर द्वारा फरार डकैत की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस थाना प्रभारी बीड महाराष्ट्र को दी गई है।
           पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा की गई उल्लेखनीय कार्य के लिये नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने हेतु घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment