Friday, August 7, 2015

अनिल पाटीदार एवं उ.प्र. के बदमाशो द्वारा अपहरण करने की रेकी मे इस्तेमाल टेरेनो कार, अरोपोपियो के बेग, आई.डी. जप्त



इंदौर दिनांक 07 अगस्त 2015 :- कल दिनांक 06.08.15 को अपकरण कर फिरौती की मांग करने वाले उ.प्र. के शूटरों सहित व्यापारी के घर में डकैती डालने एवं अपहरण कर 10 करोड़ रूपये की वसूली करने की योजना का बनाने वाले आरोपियों को इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, आरोपियों को न्यायलय मे पेश किया गया जिनका दिनांक 14.08.15 तक का पी.आर. प्राप्त हुआ। जिससे आज दिनांक 07.08.15 को आरोपियों से पूछताछ करने पर सभी के द्वारा बताया गया कि डकेत अमित, भूषण, सोनू, तीनो निवासी उ. प्र. ने रेकी के समय जिस कार क्र. एम पी-09/ सी पी /8477 का इस्तेमाल किया था। वह कार अनिल पाटीदार की है। जिसको मेमोरेंडम के आधार पर जब्त किय गया है, जिसकी तलाशी लेने पर उक्त कार से पीछे  से एक वन्य प्राणी का हिरण जैसा सींग, मिला है। सभी आरोपियो से पूछताछ करने पर उनके बताये अनुसार अलिशा अपार्टमेंट फ्लेट नंबर 201 जिसमे रहकर के सभी आरोपियो द्वारा एक व्यापारी के अपहरण की योजना बनायी थी उक्त फ्लेट पर गये, जिसकी तलाशी लेने पर, उक्त फ्लेट में आरोपी सोनू का बादामी कलर का बेग और उसमे पहनने के कपडे और निर्वाचन आयोग का पत्र मिला आरोपी अमित का उक्त फ्लेट से काले रग का ट्राली बेग जिसमे उसके कपडे व निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र, आरोपी भूषण के कपडे व आर.टी.ओ. गाजियाबाद से बना ड्रायविंग लायसेंस मिला। प्रकरण के आरोपी रिंकु वर्मा की तलाश करने पर वह नही मिला। जिसका फरारी पंचनामा बनाया गया व आरोपी रिकुं वर्मा का उक्त फ्लेट को पुलिस ने उक्त अपराध मे जब्त करके सील बंद कर दिया। आरोपीयो से बारीकी से पूछताछ की जा रही है|

No comments:

Post a Comment