Monday, August 3, 2015

‘ ट्रक क्लीनर को लूटने वाले दोनों आरोपी कुछ घण्टो मे गिरफ्तार ’





इंदौर दिनांक 03 अगस्त 2015 :- दिनांक 02/08/2015 को फरियादी प्रकाश पिता सुन्दर सिह ने थाना बाणगंगा पर रिपोर्ट की, कि मैं ट्रक पर क्लिनर का काम करता हूँ पोलोग्राउन्ड पर ट्रक मे बैठा था इतने मे मोटर सायकिल पर दो लडके आये ओर मेरी जेब से पर्स व मेरा मोबाईल फोन छीनकर भाग गये रिपोर्ट पर अपराध विवेचना में लिया गया|
     उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त घटना के संबंध तुरंत घेराबंदी तथा पतारसी के निर्देश दिए| निर्देश के तारतम्य में तथा पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन -१ श्री राजेश सहाय व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दीक्षित को क्षेत्र में उक्त घटना कारित करने वाले हुलिये के अपराधियो की जानकारी निकालने हेतु बताया गया| मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिन मे लूट की वारदात करने वाले आरोपी सुपर कारिडोर पर बन रहे नये पुल के नीचे अन्य लूट की वारदात करने के लिये छिपे बैठे है| सूचना पर थाना प्रभारी विनोद दीक्षित व उनकी टीम  के साथ सउनि राजकुमार भदौरिया, आर. 2795 घनश्याम, आऱ. 654 नीरज व आर. 1933 राममिलन को हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे तो दो लड़के मोटर सायकिल पर भागे जिनका पीछा कर पकड़ा| नाम पता पुछते अपना नाम १- मंगल पिता बच्चुलाल हरीजन 31 साल निवासी सत्यसाई बाग कालोनी इन्दौर व २- संजय पिता चंदु लाल करोसिया 37 साल निवासी फ्रींगज बाणगंगा इन्दौर का होना बताया जिनसे अपराध के संबध मे पुछताछ की गई तो दोनों ने जुर्म कबूल किया| दोनों आरोपियों से लूटी गई राशि 400 रुपये व मायक्रोमैक्स मोबाईल फोन जप्त किया गया ।
           आरोपियो के अपराधिक रिकार्ड के संबध मे जानकारी लेते बदमाश मंगल पिता बच्चुलाल हरीजन 31 साल निवासी सत्यसाई बाग कालोनी इन्दौर के विरुद्ध थाना बाणगंगा पर 4 अपराध व थाना तुकोंगंज पर 2 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया आरोपी मंगल हरीजन को पूर्व मे वर्ष 2004 मे तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक आरक्षक को जान से मारने की नियत से चाकू मारा था जिस अपराध मे न्यायालय से 5 साल की सजा हो चुकी है व बदमाश पर 2013 मे थाना बाणगंगा वसुली के अपराध पंजीबद्ध हुआ था जिसमे फऱार होकर इन्दौर से भाग गया था जिसमे न्यायालय व्दारा बदमाश का स्थाई वारन्ट भी जारी किया गया था बदमाश मंगल 31/7/2015 को ही रात्रि में अजमेर से इन्दौर आया और दिनांक 2/8/2015 को लूट की घटना घटित कर दी । आरोपियो द्वारा घटित अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है ।
            

No comments:

Post a Comment