Monday, August 3, 2015

अपराधियों को पकडवाने में पुलिस की मदद करने वाले श्री अरूण बंसल को प्रद्गांसा-पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदाय किया गया


इन्दौर-दिनांक 03अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआं के अपराध में आरोपी को पकड़ने में मदद करने वाले आम नागरिक श्री अरूण बंसल जी को प्रद्गास्ति पत्र एवं तीन हजार रू. के नगद पारितोषिक से सम्मनित किया गया है।
    पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.07.15 को रात्रि में फरियादी चंदन पिता शंकर गोयल से आरोपियों द्वारा शराब पीने के लिये पैसे मांगे गये, जो फरियादी द्वारा नहीं दिये जाने पर आरोपियान द्वारा उनके टाटा मैजिक वाहन में तोड़ फोड़ कर भाग गये थे। आरोपियों के भागने पर पुलिस थाना भंवरकुआं के उप निरीक्षक श्री सूर्यनाथ पाण्डे द्वारा उनका दौड़कर पीछा कर रहे थे, इसी दौरान श्री अरूण बंसल द्वारा उप निरीक्षक श्री सूर्यनाथ पाण्डे को अपनी कार में बैठाकर आरोपियों को पकड़ने के लिये उनका पीछा करते हुए जूनी इन्दौर ब्रिज के नीचे से आरोपियों की गाड़ी को रोका, लेकिन वे बगैर रूके भाग गये, फिर सिंधी कालोनी में जाकर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना पर पुलिस थाना भंवरकुआं में अपराध क्रमांक 605/15 धारा 294, 327, 323, 427, 506 भादवि में आरोपियों रवि पिता उमेद्गा डांगी,दीपक पिता दिनेद्गा तंवर तथा विजय पिता उमेद्गा डांगी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया।
    श्री अरूण बंसल के द्वारा मेहनत, लगन व साहस का परिचय देते हुए आरोपियों का पीछा कर उन्हे पकड़वाने में पुलिस की मदद की गई। अतः इनके उत्साहवर्धन हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा श्री अरूण बंसल को प्रद्गांसा-पत्र एवं तीन हजार रू. का नगद पारितोषिक प्रदाय कर सम्मानित किया गया है।

No comments:

Post a Comment