Saturday, August 1, 2015

फाइनेंस कम्पनी एजेंट से की गई लूट का पर्दाफाश



इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2015-पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.07.15 को फरियादी मनोज राव पिता आनंद राव (25) निवासी अम्रकुन्ज कालोनी एयरपोर्ट रोड इन्दौर, जो कि उज्जीवन फायनेंशियल सर्विस प्रायवेट लिमिटेड इन्दौर का कस्टमर रिलेशनशीप स्टाफ का सदस्य है। फदियादी द्वारा कम्पनी के महिला समूह द्धारा आयोजित भवानी नगर मीटिंग के बाद केश कलेक्शन कर एम.आर. 10 रोड होते हुए काशीपुरी जा रहा था तथी पुल के पास खान नदी के नाले के समीप लघुशंका करने रुका, तभी अचानक तीन अज्ञात लोग मोटर सायकल पर चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा की तरफ से आये एवं फरियादी को चाकू अडाकर कंधे पर टंगा रुपयों से भरा बैग व मोबाईल व उसकी मोटर सायकल की चाबी लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना हीरानगर पर अप.क्र.434/15 धारा 392, भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन की देख रेख में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में इस लूट की पतारसी हेतु एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्धारा विगत 15 दिन में भवानी नगर व घटना स्थल एवं एम.आर. 10 ब्रिज पर काफी मेहनत से इस घटना की के हर पहलू पर बारीकी से जांच की। तभी मुखबीर द्धारा घटना के सम्बंध में एक सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर टीम ने सदरबाजार निवासी शुभम पिता राजेन्द्र जैन को पकडा एवं सखती से पूछताछ की तो उसने घटना में लूटा गया मोबाईल अपने परिचित लखन पिता नामदेव नरोठे (21) निवासी मारठी मोहल्ला द्धारा खरीदना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी लखन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक 10.07.15 को मेरे परिचित विपिन चौहान, जितेन्द्र एवं गोपाल वाशिन्दे मेरे पास आये थे और उन्होने यह मोबाईल मुझे बेचा था। पुलिस हीरानगर ने विपिन, जितेन्द्र  व गोपाल की तलाश करते कई जगह पर छापामारी की जिसमें आरोपी 1. विपिन पिता दिलीप चौहान (23) निवासी 69 कुम्हारखाडी इन्दौर, 2. जितेन्द्र पिता करण महावरी (24) निवासी 15/1 रानीपुरा इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल डिस्कवर, एक चाकू व लूटा गया मोबाईल तथा नगदी 19800 रुपये बरामद कर लूट का पर्दाफास किया जाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है॥
गिरोह का सरगना गोपाल पिता हीरालाल वाशिन्दे (23) निवासी 307/7 नन्दबाग कालोनी बाणगंगा इन्दौर घटना करने के बाद माल के बटवारे के बाद से ही फरार हो गया था। पुलिस ने उसके बारे में पतारसी की तो पता चला कि आरोपी गोपाल पूर्व में थाना हीरानगर में मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में बन्द हो चुका है तथा आरोपी द्धारा उज्जैन जिले में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपी गोपाल की गिरफ्तारी हेतु सरगर्मी से प्रयास कर रही है। पुलिस को संभावना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शहर में हुई विभिन्न लूट एवं चैन स्नैचिंग की वारदातो का पता चल सकता है ।
उक्तलूट का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में आर. 1874 राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, आरक्षक 1749 देवेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक 2992 प्रवीण सिंह, आरक्षक 2153 लक्ष्मण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सन्तोष सिंह, द्धारा उक्त टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।


No comments:

Post a Comment