इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2015-पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत गंगादेवी
नगर में रहने वाली अर्चना पिता पारस आरोलिया ने वर्ष 2014 में अपने दोस्त हेमेन्द्र के साथ, अपने घर वालो की मर्जी के बिना लव मैरिज कर लिया था,
और अपने पति के साथ रहने लगी थी। इस शादी से
अर्चना के घरवाले नाराज थे। दिनांक 29.08.15 को अर्चना के पिता ने फोनकर के अर्चना को राखी बांधने के
लिये घर पर बुलाया था। जैसे ही अर्चना और उसका पति हेमेन्द्र डोंगरे, उसके पिता पारस आरोलिया के घर गंगादेवी नगर
पहुंचे कि गेट पर ही अचानक से, अर्चना के पिता,
भाई, चाचा, उसके चचेरे भाई सभी ने
उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन सभी ने इन दोनों को मारते-मारते अर्चना के दुपट्टे
से उसके पति हेमेन्द्र का गला दबाकर मार डाला और अर्चना को गंभीर रूप से घायल कर
दिया। घटना पर पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अप.क्रं. 931/15 धारा 302 भादवि का अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा प्रकरण में चार आरोपियों अर्चना
की मां बिमला पति पारस आरोलिया, भाई शैलेन्द्र
पिता पारस आरोलिया, चाचा गरसिंह तथा बुआ के लड़के हरिसिंह को गिरफ्तार किया गया
है। प्रकरण के एक आरोपी अर्चना के पिता पारस आरोलिया फरार है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों द्वारा उनके घर
पर लगा जो सीसीटीवी कैमरा तोड़कर फेंक दिया था पुलिस ने वह बरामद कर लिया है तथा
जिस दुपट्टे से हेमेन्द्र का गला दबाया था उसे भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस
द्वारा आरोपी पारस आरोलिया की तलाश की जा रही है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment