इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में आज दिनांक 28 अगस्त 2015 को थाना अजाक पर सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण समिति के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अखिलेष झा की अध्यक्षता मे जूरी के सदस्य, पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज श्री मनोज श्रीवास्तव, उपपुलिस अधीक्षक अजाक अब्दुल हमीद खान, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, परियोजना अधिकारी (अजा) श्रीमती शीतल मेहरा तथा अभियोजन अधिकारी श्री सवर्णकार आदि उपस्थित रहे।
समिति के जूरी सदस्यों द्वारा मामूली किस्म के झगडे गाली-गलोच, रास्ते के विवाद, जमीन सम्बन्धी विवाद, अतिक्रमण के विवाद एवं लेन-देन को लेकर होने वाले विवादों से सम्बन्धित दोनो पक्षों की सुनवाई की जाकर निराकरण मौके पर किया गया। समाधान शिविर में 22 शिकायतों के आवेदक व अनावेदकों को समक्ष में सुना जाकर किराकरण किया गया। जिसमे 04 प्रकरणों में दोनो पक्षो ने समझौता किया गया, 09 प्रकरणों में कानूनी कार्यवाही की गयी, 01 प्रकरण में एक ही जाति का होने से संबंधित पुलिस थाना में कार्यवाही कराई गयी, 01 प्रकरण अन्य विभाग का होने से संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया, 05 प्रकरणों में जांच कराने के आदेश दिये गये एवं 04 प्रकरणों में एक पक्ष के उपस्थित न होने से आगामी तारीख दी गयी। अगला समाधान शिविर दिनांक 04.09.15 को सुबह 11.00 बजे थाना अजाक पर रखा जाना सुनिशिचत किया गया।
समिति के जूरी सदस्यों द्वारा मामूली किस्म के झगडे गाली-गलोच, रास्ते के विवाद, जमीन सम्बन्धी विवाद, अतिक्रमण के विवाद एवं लेन-देन को लेकर होने वाले विवादों से सम्बन्धित दोनो पक्षों की सुनवाई की जाकर निराकरण मौके पर किया गया। समाधान शिविर में 22 शिकायतों के आवेदक व अनावेदकों को समक्ष में सुना जाकर किराकरण किया गया। जिसमे 04 प्रकरणों में दोनो पक्षो ने समझौता किया गया, 09 प्रकरणों में कानूनी कार्यवाही की गयी, 01 प्रकरण में एक ही जाति का होने से संबंधित पुलिस थाना में कार्यवाही कराई गयी, 01 प्रकरण अन्य विभाग का होने से संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया, 05 प्रकरणों में जांच कराने के आदेश दिये गये एवं 04 प्रकरणों में एक पक्ष के उपस्थित न होने से आगामी तारीख दी गयी। अगला समाधान शिविर दिनांक 04.09.15 को सुबह 11.00 बजे थाना अजाक पर रखा जाना सुनिशिचत किया गया।
No comments:
Post a Comment