Tuesday, July 28, 2015

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया



इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 28.07.2015 को परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय इन्दौर स्कूल के अन्तर्गत ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुखय आतिथ्य श्री पकंज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर द्वारा किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षकद्वय श्री विक्रम सिंह रधुवंशी एवं श्री विजय सिंह पंवार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य श्री ए.जोसफ जॉन द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 700 बच्चे शामिल हुये। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की जागरूकता हेतु शिक्षाप्रद फिल्में दिखाईगई।  इसके उपरान्त बच्चों द्वारा जिज्ञासावंश प्रश्न पूछे गये, जिनके यातायात अधिकारियों द्वारा बडी सहजता से उत्तर दिये गये।



No comments:

Post a Comment