इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2015-पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निदेश के तारतम्य में इन्दौर
पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत
पुलिस एरोड्रम द्वारा आज दिनांक 28.07.15 को करीब 11 वर्षो से लूट के प्रकरण का फरार गैर जमानती वारंटी
देवेन्द्र पिता गजाधर तिवारी (25) निवासी भोलेनाथ कालोनी इंदौर को गिरफ्तार करने मे
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपी
देवेन्द्र तिवारी पुलिस थाना एरोड्रम के अपराध क्रं. 105/1988 धारा 394 भादवि के लूट के
अपराध में वर्ष 2004 से न्यायालय में
पेशी पर नहीं आ रहा था और फरार हो गया था। इसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा
स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी अपना पता और ठिकाना बदल करके फरार हो गया और
लगातार अपना पता बदल-बदल करके रहने लगा। आरोपी ने गोविन्द कालोनी थाना बाणगंगा, परदेशीपुरा मे
सर्वहारा नगर को अपना ठिकाना बनाया। उसने मेव सिक्युरिटी मे भी करीब दो साल तक काम
किया तथा रामा फास्फेट धर्मपुरी, आशा चाकलेट सांवेर मेभी काम किया। आरोपी अपनी पहचान छुपाने
के लिये जगह बदलता रहा, जिसको आज थाना
एरोड्रम की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उक्त वारंटी को
गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में
सउनि हनुमंत सिंह जादौन एवं टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment