इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2015-पुलिस थाना
परदेशीपुरा के अप. क्रं. 615/14 धारा 354, 452, 506 भादवि के प्रकरण
का आरोपी जादूगर उर्फ आकाश उर्फ योगेश पिता घनश्याम निवासी 294/11 लाल गली
परदेशीपुरा को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त आरोपी घटना
दिनांक 29.08.2014 से घटना कारित
कर फरार हो गया था। यह फरार होकर जिला झाबुआ के ग्राम उदयगढ़ व भाभरा तरफ छिपता रहा, जहां पर पुलिस
द्वारा दबिश दी जाने पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा लगातार
इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर
श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, अति. पुलिस
अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय को आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर आरोपी
की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन की देखरेख में थाना
प्रभारी परदेशीपुरा एस.के. दास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम को
मुखबिर द्वारा आरोपी के ग्राम बरूद थाना सनावद जिलाखरगोन में होने की सूचना मिलने
पर, टीम द्वारा वहां
दबिश दी गई, लेकिन आरोपी वहां
से भाग गया। पुलिस लगातार उसके पीछे लगी रही, तो पुलिस को उसके मालवा मिल चौराहे पर होने की सूचना मिलीं।
उक्त सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी जादूगर उर्फ आकाश उर्फ योगेश
को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस को आरोपी के पास से एक देशी कट्टा 12 बोर मय एक
कारतूस के मिला है, जिस पर उसके
विरूद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण भी पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी
अपराधिक प्रवृत्ति का शातिर बदमाश है, इसके विरूद्ध इन्दौर के विभिन्न थानों पर झगड़ा मारपीट, छेड़छाड़, हत्या, लूट आदि के आधा
दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त फरार आरोपी
को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
परदेशीपुरा श्री एस.के. दास के नेतृत्व में प्रआर देवेन्द्र, आर. अनिल, आर. गोविंद तथा
आर. राजेश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment