Thursday, July 23, 2015

पुलिस थाना विजय नगर के हत्या के प्रकण में फरार अपराधियों रूद्राक्ष उर्फ हैप्पी अग्रवाल तथा रवि उर्फ आदित्य गुर्जर की गिरफ्‌तारी हेतु इंदौर पुलिस ने की 20-20 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा



इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना विजय नगर के हत्या के प्रकरण के आरोपी जो न्यायिक अभिरक्षा से फरार होकर लंबे समय से फरार चल रहे है। उनको गिरफ्‌तार करने के लिये सूचना देने वाले एवं गिरप्तार करवाने वाले को 20-20 हजार रूपयें ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है-
      
      पुलिस थाना विजय नगर के अपराध क्रमांक 188/2011 धारा 364, 365, 302, 212 भादवि के प्रकरण में आरोपी 1. रूद्राक्ष उर्फ हैप्पी पिता वैंकटलाल अग्रवाल निवासी 28 एलआईजी कालोनी इंदौर एवं 2. रवि उर्फ आदित्य पिता दिनेश गुर्जर निवासी 26-27 अक्षदीप कालोनी विजय नगर इंदौर को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेशी पर लाया गया था। उक्त आरोपी दिनांक 15.07.13 को न्यायालय परिसर में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये है। आरोपियों के विरूद्ध थाना एमजी रोड़ में अप. क्रं. 290/13 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है। उक्तदोनों आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु पूर्व में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर के आदेश दिनांक 20.03.2015 के माध्यम से दोनों आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्‌तारी हेतु प्रत्येक आरोपी पर पृथक-पृथक 5-5 हजार के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई थी। उक्त आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्‌तारी हेतु सतत प्रयासों के उपरांत भी आज दिनांक तक इनकी गिरफ्‌तारी में सफलता नहीं मिली है।
     
     अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व घोषित ईनाम को निरस्त करते हुए प्रकरण के फरार आरोपियों 1. रूद्राक्ष उर्फ हैप्पी पिता वैंकटलाल अग्रवाल निवासी 28 एलआईजी कालोनी इंदौर एवं 2. रवि उर्फ आदित्य पिता दिनेश गुर्जर निवासी 26-27 अक्षदीप कालोनी विजय नगर इंदौर की गिरफ्‌तारी हेतु प्रत्येक आरोपी के लिये पृथक-पृथक 20-20 हजार के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है। कोई भी व्यक्ति ऐसी सूचना देगा, जिससे उक्त आरोपियों की गिरफ्‌तारी सुनिश्चित हो सके या गिरफ्‌तारी करेगा या करवाएगा, उसे प्रत्येक आरोपी के लिये पृथक-पृथक 20 हजार रूपयें की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment