Monday, July 13, 2015

लम्बे समय से फरार दो गैर जमानती वारंटी, पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे स्थाई एवं फरार वांरटीयों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा 34 साल पुराने प्रकरण में फरार गैर जमनती वारंटी कन्हैयालाल पिता नाथूलाल सुनार (60) निवासी ग्राम खाकरीपुरा तराना जिला उज्जैन को गिरफ्‌तार किया गया है।
                उक्त वारंटी कन्हैयालाल कोतवाली के अप.क्रं. 483/1981 धारा 420 भादवि के प्रकरण में आरोपी था। आरोपी कन्हैयालाल ने जब अपराध किया था, जब उसकी उम्र 26 वर्ष थी, और अब इसकी उम्र 60 वर्ष है। नकली बालक बीड़ी बनाने के मामले में वर्ष 1981 में इसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था, और जब से ही यह फरार था। जिसे आज पुलिस ने तराना जिला उज्जैन से पकड़ा गया।

                इसी प्रकार 19 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार आरोपी अरविंद पिता रामनिवास अग्रवाल (45) निवासी न्यू अग्रवाल नगर इन्दौर को भी सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है। वारंटी अरविंद कोतवाली के अप. क्रं 244/96 धारा 13जुऑ एक्ट के अन्तर्गत आरोपी था, जो अपना पता बदलकर अन्य जगह चला गया था, जिसको आज पुलिस ने मनोरमागंज इन्दौर से गिरफ्‌तार किया गया।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में प्रआर. 1583 मो. अजीज गौरी, प्रआर. 2274 गुरूप्रसाद, प्रआर. 192 भारत, आर. 2944 शेरसिंह, आर. 865 विक्रम तथा आर.चालक 3521 महेश का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment