Monday, July 13, 2015

अज्ञात महिला की लाश को हाईवे पर फेंकने वाले, दोनों आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना मानपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.6.2015 के सुबह 9:00 बजे किसी व्यक्ति ने मानपुर थाने पर फोन से सूचना दी कि इंदौर मुम्बई फोरलेन के पास ग्राम बिचौली के पास खेत पर एक अज्ञात लडकी की लाश पडी हुई है। सूचना पर पुलिस थाना मानपुर द्वारा मर्ग क्रमांक 33/15 धारा 174 जाफौ कायम जांच में लिया गया। घटना स्थल पर तत्कालीन थाना प्रभारी मानपुर श्री फतेह बहादुर सिंह बैस,  पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी, एसडीओपी महूं श्री अरूण मिश्रा एवं एफएसएल अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा मौके पर पहुचें एवं घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। एफएसएल अधिकारी द्वारा घटना स्थल एवं मृतिका के शव के निरीक्षण के आधार पर पुनःस्थापन कर,  बताया था कि अज्ञात मृतिका की मृत्यु हैंगिग द्वारा होने के उपरांत शव को घटना स्थल पर फेंक गया है। मृतिका का पीएम कराया गया, पीएम रिपोर्ट में भी मृतिका की मृत्यु हैंगिग द्वारा बताई गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौरशहर श्री संतोष कुमार सिंह ने अज्ञात मृतिका की पहचान सुनिश्चित कराने एवं वास्तविक घटना स्थल के पतारसी करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा अज्ञात लाश की शिनाखतगी एवं पतारसी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर द्वारा टीम को सूचना मिली कि पवन नगर पीथमपुर में किराये से रहने वाली हिना पटले विगत कुछ समय से गायब है। उक्त सूचना पर हिना के परिजनों से सम्पर्क करने पर, अज्ञात लाश की शिनाखतगी हिना उर्फ सीमा पिता जियालाल पटले निवासी ग्राम खमरिया तहसील कटंगी जिला बालाघाट हाल पवन नगर पीथमपुर के रूप हुई। प्रकरण में विवेचना के दौरान मृतिका हिना को प्रताडित कर आत्महत्या हेतु मजबूर करने व पहचान छिपाने के आशय से साक्ष्य मिटाने का अप. क्रमांक 339/15 धारा 306, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा प्रकरण के आरोपी 1. अमित पिता रामआश्रय यादव (29) निवासी ग्राम ग्वारी थाना खसगॉव निवासी बरदरी थाना बगदून जिला धार, 2. घनश्याम पिता रामबाबू सोनी (23) निवासी बरदरी थाना बगदून जिला धार को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एमपी/09/एलएफ/1883 भी जप्त की गई।
                आरोपियों से पूछताछ में यह कहानी सामने आयी कि मृतिका हिना करीब 8 माह पूर्व बालाघाट से पीथमपुर आयी थी, वह धीरेन्द्र रघुवंशी के हीरो शोरूम में काम करती थी। उसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग आरोपी अमित से हो गया, जो तिरूपति बालाजी में काम करता था एवं उसकी बरदरी में इलेक्ट्रीशियन की दुकान भी थी। अमित ने ही उसे अलग से मकान पीथमपुर में दिलाया था व शादी-शुदा होने के बावजूद उसे लगातार झॉसा दे रहा था व प्रताडित कर रहा था। दिनांक 22.6.2015 को हिना से मिलने उसके ग्राम के संजय, संतोष व छोटू आये थे, जिन्हें रात्रि होने से हिना ने अपने पास रहने वाले राजेश पिता रमेशचन्द्र दुंगें निवासी पोखरनी तहसील खिरकिया जिला हरदा हाल पटेल नगर पीथमपुर के यहॉ रूकवा दिया था। इसी बात पर रात्रि में अमित ने हिना से चरित्र शंका की बात को लेकर विवाद किया, जिससे प्रताडित होकर रात्रि में करीब ढाई बजे हिना ने रूपट्‌टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हिना की लाश को देखकर अमित डर गया व पास में रहने वाले दोस्त घनश्याम सोनी को साथ में लेकर, मोटर साईकिल नंबर एमपी/09/एलएफ/1883 पर लाश को बीच में बैठाकर घटना स्थल के पास फेंककर भाग गया। वापस आने के बाद उसने रूम में रखे हिना के दस्तावेज भी जलाकर नष्ट कर दिये व मकान भी खाली कर दिया। आरोपियों ने पुलिस से बचने का पूरा प्रयास किया परन्तु टीम की सक्रियता व उत्कृष्ट सूचना संकलन के चलते घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
 इस संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सउनि जितेन्द्र मिश्रा थाना बेटमा, सउनि सीताराम रावत थाना मानपुर,  प्रआर. 590 राकेश थाना महू, प्रआर. 323 संजय गायकवाड, आर. 2190 योगेश रघुवंशी, 2418 मुकेश नागर, आर. 1848 गुरूदेव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।



No comments:

Post a Comment