Thursday, July 2, 2015

फरार बदमाश एवं कुखयात वाहन चोर क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2015-पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल को इंदौर में हो रही चाकूबाजी एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु अपराधियों पर कार्यावाही करने के निर्देश दिये थे। बदमाद्गाों एवं अपराधियों की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया गया। टीम को पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के प्रकरण के फरार बदमाद्गा मुकेश उर्फ राहुल पिता लक्ष्मण सिंह तंवर निवासी नावदा पंथ हाल नालंदा परिसर राजेंद्र नगर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त बदमाश मुकेश करीब आठ नो माह पूर्व थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक डॉक्टर की लडकी के साथ छेडछाड व अश्लील हरकत की घटना कारित कर, घटना दिनांक से ही फरार था। जिसके विरूद्ध थाना राजेंद्रनगर पर अपराध क्रमांक 185/14 धारा 354ए, 294,506, भादवि  3/7 एससी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। फरियदिया को जाति सूचक शब्द कहने व एससी एक्ट होने से विवेचना हरिजन कल्याण इंदोैर द्धारा की जा रही थी। आरोपी घटना दिनांक से अपनी कारछोडकर फरारा हो गया था जिसकी थाना राजेंद्र नगर व हरिजन कल्याण द्धारा गिरफ्‌तारी के अथक प्रयास किये गये परंतु आरोपी को गिरफ्‌तार करने में सफलता नहीं मिल रही थी। क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि आरोपी राजेंद्रनगर क्षेत्र मे घूम रहा है, टीम द्धारा घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुकेश ने गिरफ्‌तारी से बचने के लिए बीमार होने के दौरान मालवा हॉस्पिटल एरोड्रम में भर्ती होकर अपना फर्जी नाम दीपक पिता गोपाल शर्मा निवासी गांधीनगर का लिखाकर इलाज कराया था आरोपी कुखयात वाहन चोर होकर पूर्व में भी थाना विजयनगर पर आधा दर्जन, मल्हारगंज मे दो, एरोड्रम में एक वाहन चोरी के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन होकर स्थाई वारंट जारी है। आरोपी मुकेश उसके साथी अशोक चौहान के साथ मिलकर जगह बदल-बदलकर गतिविधियां चलाकर जीवन यापन करता है। अशोक चौहान पूर्व से ही थाना एरोड्रम से अपराधिक गतिविधियों में फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा उक्त फरार आरोपी मुकेश को पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना अजाक के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के प्रआर चंदरसिंह, प्रआर. नाथूराम दुबे, प्रआर रणवीरसिंह तथा प्रआर. ओम नारायण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment