Thursday, July 2, 2015

पुलिस थाना परदेशीपुरा का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश दीपक उर्फ खुजली पिता रूपसिंह यादव (31) निवासी जीवन की फेल इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट, चाकूबाजी, अवैध शराब का विक्रय करने, अवैध हथियार रखने, बलात्कार, हत्या व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 20 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी दीपक के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी दीपक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी दीपक उर्फ खुजली को पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment