Friday, July 31, 2015

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को तीन वर्ष का कठोर कारावास एवं तीन हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015-माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 20/13, में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी मोहम्मद मजहर हुसैन पिता जहूर मोहम्मद (48) निवासी 57 कड़वाघाट इंदौर को धारा 8/21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को तीन वर्ष के कठोर कारावास एवं तीन हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर एक माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गये।
         संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 22.09.2013 को तत्कालीन थाना प्रभारी श्री बी.डी त्रिपाठी़ थाना नारकोटिक्स विंग इंदौर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मो. मजहर हुसैन ब्राउन शुगर का अवैध रूप से व्यापार कर रहा है और वह ब्राउन शुगर की डिलेवरी दने हेतु नाहरद्गााह वली सरकार की दरगाह के पास खजराना जा रहा है। उक्त सूचना पर सक्षम पुलिस अधिकारी के साथ मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेही को पकड़ा तथा तलाशी लेते इनके पास से 81 ग्राम ब्राउन शुगर होना पायीगयी। उक्त ब्राउन शुगर को जप्त कर आरोपी को धारा 8/21 (बी) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध आरोप सिद्ध पाये जाने से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल मिश्रा विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

खजूरी बाजार में हुए गोलीकांड का फरार चौथा आरोपी भी गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015-पुलिस थाना सराफा द्वारा खजूरी बाजार में वर्ष 2013 में हुए गोलीकांड के फरार आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.12.2013 को खजूरी बाजार में फरियादी मोहन बामनिया पर चार लोगों द्वारा गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया था, जिस पर थाना सराफा पर अपराध क्रमांक 186/13 धारा 307, 336, 294, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में तीन आरोपी नामजद थे तथा एक आरोपी अज्ञात था, जिसमें से तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्‌तार किया जा चुका है, चौथा अज्ञात आरोपी प्रमोद शर्मा पिता नाथमल शर्मा निवासी 148 क्लर्क कालोनी इंदौर के रूप में सामने आया। आरोपी प्रमोद शर्मा की पतारसी करने पर नहीं मिला व फरार हो गया था, जिसको आज पुलिस थाना सराफा की टीम ने गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 159 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 31 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 63 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                               04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               09 गैर जमानती वारन्टी, 35 गिरफ्तारी तथा 121 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को 09 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 121 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                    जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बीजेपी कार्यालय रिक्शा स्टेण्ड के पीछे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें मिलें, राजेश पिता देवकर धानक, सतीश पिता बंशीलाल पहाड़िया, राधेश्यामि पता गोपाल गरड़िया सभी निवासी गोमा की फेल इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई2015 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गानगर के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, 39/3 दुर्गा नगर इंदौर निवासी रविन्द्र उर्फ गुड्‌डू पिता वीरेन्द्रसिंह जादौन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पीछे बाणगंगा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, लवकुश चौराहा मंदिर के पास भंवरासला इंदौर निवासी जगदीश पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 31 जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्रीडी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 96 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                    02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                    20 गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी तथा 193 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2015 को 20 गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी तथा 193 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                   जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नीम चौक के पास बीजलपुर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें मिलें, सुनिल पिता भागीरथ बामनिया, सियाराम पिता हरदास मोरे तथा पवन पिता भागीरथ बामनिया सभी निवासी भड़किया इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हार भट्‌टी पालदा इंदौर से अवैध शराब बैचते/ ले जाते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले अरूण पिता रामलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को संजय नगर सांवेर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें, यहींरहने वाले लखन पिता विक्रम कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18  क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2015-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम झलारा फाटा बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम झलारा कीर बाखल बेटमा निवासी रामसिंह पिता अम्बाराम कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2015 को 22.30 बजे, रेतमण्डी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ए-16 भीमनगर मल्टी इंदौर निवासी संदीप पिता रमेद्गा इंगले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, July 30, 2015

शादी का झांसा देकर, युवती के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना विजय नगर के अपराध क्रंमांक 835/15 धारा 376 भादवि के आरोपी दीपेश पिता रामानंद उदवंशी को गिरफ्‌तार किया है। आरोपी ने फरियादिया को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ दोस्ती की और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाये। आरोपी एक साल तक फरियादिया के साथ रहा और इस दौरान उसने कई बार फरियादिया के साथ बलात्कार किया, फिर उसे छोड़कर भाग गया तथा दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली।
            आरोपी द्वारा फरियादिया को छोड़कर दूसरी लड़की से शादी करने पर, फरियादिया द्वारा थाने पर रिपोर्ट की, जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आज दिनांक 30.07.15 को आरोपी दीपेश को गिरफ्‌तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


चैकिंग के दौरान तीन शातिर चोर गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों की अपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु शहर के आउटर एरिया में रात्रि के समय वाहन चैंकिग की कार्यवाही करवाई जा रही है, ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके। जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना एरोड्रम को चैंकिग के दौरान तीन शातिर चोरों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                दिनांक 29.07.15 की दरम्यानी रात को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा आउटर एरिया सुपर कॉरीडोर क्षेत्र में वाहर चैकिंग की जा रही थी कि, इस दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि नावदापंथ धार रोड़ तरफ से एक मोटर सायकिल क्रं एमपी/11/एमडी/7280 पर बैठकर तीन बदमाद्गा सुपर कॉरीडोर तरफ आ रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा उस मोटर सायकिल की घेराबंदी की तो, वाहन चालक ने गाड़ी को और तेजी से सुपर कॉरीडोर की तरफ भागा,जिसका पीछा करने पर वे और तेजी से भागने लगें, जिस पर टीम थाना प्रभारी एरोड्रम के.एल. दांगी, पुलिस की एक टीम लेकर सुपर कॉरीडोर बड़ा बांगड़दा चौराहे पर बदमाशों को सामने से पकड़ने के लिये आ गये। बदमाशों ने सामने से भी पुलिस को देखकर गाड़ी को मोड़कर बड़ा बांगड़दा गांव की सर्विस रोड़ की तरफ भागने लगे, लेकिन इसी हड़बड़ाहट में उनकी गाड़ी एक पत्थर से टकरा कर गिर गई, जिस पर वे तीनों गिर गये। गाड़ी पर पीछे बैठे दोनों बदमाद्गा कूदकर भाग गये, लेकिन गाड़ी चला रहे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाद्गा की तलाद्गाी लेने पर उसके पास से एक मोबाईल मिला, जो जांच करने पर हुजरगंज से चोरी होना पाया गया तथा आरोपी का हुलिया भी हुजुरगंज की चोरी करने वाले बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज से मिलती जुलती पाई गयी।
                पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम 1. विकास उर्फ विक्की पिता कैलाश खराड़ी (20) निवासी ग्राम अहमद थाना सरदारपुर जिला धार हाल पटेल नगर इंदौर बताया तथा उसने हुजुरगंज की चोरी की घटना कारित करना भी स्वीकार किया। उसने भागे गये दोनों बदमाशों के नाम 2. रवि पिता नानसिंह भावर(19) निवासी अमरकोट जिला झाबुआ, 3. किशोर पिता भावसिंह भावर (19) निवासी अमरकोट जिला झाबुआ बताये तथा ये दोनों हुजुरगंज की चोरी की घटना में भी शामिल होना बताया। विकास की निशानदेही पर दोनों बदमाशों को उनके अस्थायी निवास सांई अपार्टमेंट थाना एरोड्रम से गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपी विकास ने बताया कि घटना दिनांक 25.07.15 को हुजुरगंज में महिला ममता पति सुरजीतसिंह के मकान में वह उपर जाकर चोरी के लिये घुसा था और उसके दोनों साथी रवि भील व किशोर भील मकान के नीचे रैकी कर रहे थे, जहां पर चोरी के दौरान उक्त महिला के साथ मुठभेड़ होने पर, वह तीनों वहां से भाग गये थे। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी एरोड्रम के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि बलजीत सिंह, सउनि एस.आर. जामौद, आर. दीनदयाल, आर. कमलेश तथा आर. आशीष की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
                उक्त चोरों के साथ संघर्ष कर, उन्हे भागने पर मजबूर करने वाली साहसी महिला ममता पति सुरजीत सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोषकुमार सिंह द्वारा उनके साहस की तारीफ करते एक प्रशस्ति पत्र तथा 5 हजार रू. के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा चोरी का आरोपी गिरफ्‌तार, सोने-चांदी के आभूषणो सहित कुल 40 हजार रू. का माल बरामद

इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2015-पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.04.15 को  फरियादी धीरज पिता मदनलाल तंबोली (30) नि नेनोद नया बसेरा मल्टी के पलेट नंबर 108 से अज्ञात आरोपी द्वारा सोने और चांदी के आभूषण हाथ फूल चांदी के ,  पतली पायल चांदी की नग दो , बच्चे की हाय सोने की , करधोनी  चांदी की , कमर का गुच्छा चांदी का , सेने के बैसर , तीन जोड बिठिया लड वाले, दो सादा बिछिया चांदी की कुल कीमती 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया था। जिसका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पता लगा करके आरोपी गोलु उऱ्फ राकेश पिता रामचंद्र जाति बैरवा (20) नि 64 ब्लाक चंबल सागर कालोनी नागदा जंक्शन जिला उजैन को मय माल के गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुछताछ पर बताया कि वह घटना दिनांक को रिश्तेदारी मे शादी मे इंदौर आया था, औऱ उसी दिन नियत खराब हो जाने के कारण उसके द्वारा फरियादी के यहां मौका पाकर चोरी कर ली थी। पुलिस द्वारा एक आरोपी आकाश पिता दिलीप (21) निवासी 64 ब्लाक चंबल सागर कालोनी को पहले हीगिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने किसी अन्य वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया, पुलिस द्वारा इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।